छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Korba Children Fall Sick: मिड डे मील खाकर बीरतराई के 14 बच्चे बीमार, मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ईलाज जारी

Korba Children Fall Sick कोरबा में करतला ब्लॉक के सरकारी मिडिल स्कूल बीरतराई में मिड डे मील खाने से बच्चे बीमार हो गए. बच्चों को उल्टी होने की शिकायत सामने आई थी. 8 बच्चों को देर शाम एंबुलेंस से कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. फिलहाल सभी बच्चों की हालत सामान्य है.

children sick after eating mid day meal
मिड डे मील खाकर बच्चे बीमार

By

Published : Jul 26, 2023, 10:37 AM IST

Updated : Jul 26, 2023, 1:56 PM IST

कोरबा:करतला ब्लॉक के ग्राम बीरतराई में मध्यान्ह भोजन खाकर शासकीय मिडिल स्कूल के 14 बच्चे बीमार हो गए. उल्टी की शिकायत पर 8 छात्राओं को कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया है. चिकित्सकों के देखरेख में सभी छात्राओं का इलाज जारी है. कोरबा कलेक्टर संजीव कुमार झा ने जिला शिक्षा अधिकारी सहित स्वास्थ्य अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं.

दोपहर में बच्चों को परोसा गया था करील: मिड डे मील के तहत विद्यालय के बच्चों ने करील की सब्जी खाई थी. इस दौरान 8 विद्यार्थियों ने पेट, सिर में हल्का दर्द और उल्टी आने की बात कही. स्कूल के शिक्षकों ने तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र कोथारी में बच्चों को लाया. करील एक तरह की वनोपज है. बांस के पौधे से ही करील को निकाला जाता है. खासतौर पर ग्रामीण इलाकों में सब्जी बनाकर इसका सेवन किया जाता है.

8 बच्चों को ऑब्जर्वेशन में रखा: 8 छात्राओं को एम्बुलेंस के जरिए कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. अस्पताल में भर्ती 8 में से 7 ने मिड डे मील खाया था. एक छात्रा ने भोजन नहीं किया लेकिन वह कमजोरी महसूस कर रही थी. इस घटना के संबंध में बीईओ करतला से रिपोर्ट तैयार करने के लिए भी कहा गया है.

"मिड डे मील विद्यालय के 47 बच्चों ने करील की सब्जी खाई थी. इस दौरान 8 विद्यार्थियों ने पेट, सिर में हल्का दर्द और उल्टी आने की बात कही. जिस पर स्कूल के शिक्षकों ने तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र कोथारी में बच्चों को लाया. 8 बच्चों को कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. सभी की हालत अब सामान्य है." - जीपी भारद्वाज, जिला शिक्षा अधिकारी

मेन्यू में शामिल नहीं है करील की सब्जी:ग्रामीण इलाकों में करील को सब्जी बनाकर इसका सेवन किया जाता है. लेकिन यह स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी मिड डे मील के लिए निर्धारित सूची में शामिल नहीं है. बच्चों को मिड डे मील में क्या दिया जाना है, इसके लिए दिन के अनुसार मेन्यू निर्धारित रहता है. जिसमें दाल, चावल, हरी पत्तेदार सब्जियां और अन्य व्यंजन शामिल होते हैं. मानसून के मौसम में मिलने वाली सब्जियां कई बार आफत का कारण बन जाती है. हाल ही में जंगली पुटू (मशरूम) खाकर भी क्षेत्र के लोग बीमार हो गए थे.

दूषित भोजन खाने से स्कूली बच्चे बीमार, अस्पताल में कराया गया भर्ती
Bilaspur latest news: रतनपुर में 15 स्कूली बच्चे आयरन की दवा खाकर बीमार
कांकेर के दुर्गुकोंदल में रसोइया समेत 22 बच्चे फूड प्वाइजनिंग के शिकार, प्रधान पाठक निलंबित

डीएम के आदेश पर अधिकारी पहुंचे अस्पताल: कोरबा कलेक्टर संजीव कुमार झा ने इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी सहित स्वास्थ्य अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं. जिसके बाद कोरबा जिला शिक्षा अधिकारी जीपी भारद्वाज और करतला बीईओ संदीप पांडेय कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे. अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर छात्राओं और परिजनों से मुलाकात की है. डॉक्टरों से भी बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी ली है.

Last Updated : Jul 26, 2023, 1:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details