कोरबा: कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए कोरबा नगर निगम ने जरूरी इंतजाम कर लिए हैं. अपने स्तर पर नगर निगम ने पूरी तरह से तैयारी कर रखी है. नगर निगम के आयुक्त राहुल देव ने कहा कि 'कोरोना से निपटने के लिए सबसे जरूरी सोशल डिस्टेंस है. इसलिए लोगों को लॉकडाउन का कठोरता से पालन करना चाहिए. बाजारों में भी निकलने पर लोगों से दूरी बनाकर रखें, जो घरों मे बंद हैं, कहीं आना-जाना नहीं कर सकते. ऐसे लोगों को सभी जरूरी सामान नगर निगम के कर्मचारी होम डिलीवरी के माध्यम से पहुंचाएंगे.
आयुक्त ने कहा कि 'कोरबा नगर निगम के माध्यम से अब तक 50 हजार मास्क निशुल्क वितरण किए जा चुके हैं. इसी तरह 40 से 50 लीटर में सैनिटाइजर भी वितरण किया गया है. अब भी संदेहास्पद इलाकों में सैनिटाइजर का छिड़काव जारी है, जिससे कि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके'. साथ ही आयुक्त ने लोगों से अपील भी की है कि वह आगे आकर कोरोना वायरस से लड़ाई में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. कुछ भी ऐसा न करें, जिससे कि संक्रमण फैलने का खतरा उत्पन्न हो'.
इस समय पर करें कॉल