कोरबा: शहर के सड़कों पर घूमने वाले आवारा मवेशियों के खिलाफ नगर निगम प्रशासन अभियान चला रही है और मवेशियों को पकड़कर कांजीहाउस पहुंचा रही है.
इसी कड़ी में नगर निगम प्रशासन अब तक 24 मवेशियों को सड़कों से काऊकेचर वाहन के माध्यम से उठाकर कांजीहाउस पहुंचा चुकी है.
मवेशियों को कांजी हाउस पहुंचाया गया अब तक 24 मवेशियों को पहुंचाया गया कांजीहाउस
बीते 7 और 8 जुलाई की रात को संजयनगर, सीतामणी, पुराना कोरबा क्षेत्र में अभियान चलाया गया. जिसमें 10 मवेशियों को काऊकेचर के माध्यम से सड़कों से उठाकर कांजीहाउस ले जाया गया. इसी प्रकार दादर रोड कंकालिन मंदिर तक अभियान चलाते हुए 14 मवेशियों को कांजीहाउस पहुंचाया गया है.
मवेशियों की वजह से सड़क दुर्घटना की होती है संभावना
बता दें, कि सड़कों पर घूमने वाले आवारा मवेशियों की वजह से दुर्घटना की संभावना बढ़ती है और आवागमन के दौरान लोगों को अनावश्यक परेशानी होती है. इन्हीं कारणों से नगर निगम अमला अभियान चला रही है. जिसमें आवारा पशुओं को सड़कों से उठाकर उन्हें सुरक्षित कांजीहाउस पहुंचाया जा रहा है.
बड़ी वाहनों के चपेट में आ जाते हैं मवेशी
वहीं, सड़कों पर आवारा घूमने वाले मवेशी कई बार बड़ी वाहनों के चपेट में आ जाते हैं, जिससे उनकी मौत हो जाती है. यह भी एक वजह है कि मवेशी को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है.