कोरबा: जिले के कटघोरा से कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका को देखते हुए CITI हॉस्टल गेवरा लाए गए 28 जमातियों को उनके गृह नगर के लिए रवाना कर दिया गया. इसके पहले जिला प्रशासन की ओर सभी जमातियों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया. सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई. साथ ही सभी जमातियों को 28 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन किया गया था.
जानकारी के मुताबिक 15 जमाती को 1 अप्रैल और 13 जमातियों को 4अप्रैल को कटघोरा से CITI हॉस्टल लाया गया था. जमातियों ने अपने गृह नगर दिल्ली जाने के लिए कलेक्टर किरण कौशल से अनुमति भी मांगी थी, जिसपर कलेक्टर ने जमातियों के सामूहिक आवेदन पर उन्हें मुस्तफाबाद (उत्तर पूर्व दिल्ली) जाने की अनुमति दी है.जमातियों को दिल्ली पहुंचने पर वहां के जिला प्रशासन को सूचित करने और तय दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए निर्देश दिए गए हैं.