छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chain Snatching Incident In Korba :सावधान...कोरबा में घूम रहा बाइकर्स गैंग, दो जगह हुई चेन स्नेचिंग की वारदात - बाइकर्स गैंग

Chain snatching Incident In Korba त्यौहारी सीजन में कोरबा में बाइकर्स गैंग सक्रिय हो गया है. जिले में दो जगह चेन स्नेचिंग की घटनाएं हुईं हैं. पुलिस दोनों ही मामलों की शिकायत दर्ज कर जांच में जुट चुकी है. Korba Crime News

Chain Snatching Incident In Korba
कोरबा में घूम रहा बाइकर्स गैंग, दो जगह हुई चेन स्नेचिंग की वारदात

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 19, 2023, 2:25 PM IST

कोरबा : कोरबा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के आरपी नगर में दो महिलाएं चेन स्नेचिंग का शिकार हो गई.बाइक सवार बदमाशों ने दोनों महिलाओं को निशाना बनाया.बदमाश महिलाओं की गले से चेन खींचकर फरार हो गए. घटना के बाद महिलाओं ने थाने में पहुंचकर पुलिस से लिखित में शिकायत की है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

कब हुई घटना ? : पहला मामला मेडिकल कॉलेज अस्पताल के समीप का है. घटना बुधवार रात 9:30 के आसपास बताई जा रही है. महिला दुर्गा पंडाल से वापस अपने घर लौट रही थीं.तभी ताक लगाए बदमाशों ने सुनसान सड़क पर महिला के गले से चेन छीन ली.जब तक महिला संभल पाती तब तक बाइक सवार मौके से फरार हो गए.

घटना में एक ही गैंग होने का अनुमान :दूसरा मामला डॉ राजेंद्र प्रसाद नगर फेज 2 के समीप का है. जहां महिला अपने घर के पास टहल रही थी. तभी मोटरसाइकिल में सवार दो युवक मौके पर आए . जिनका चेहरा पूरी तरह ढका हुआ था. बदमाशों ने महिला के पीछे से आकर चेन खींचा. इसके बाद रात के अंधेरे में रफुचक्कर हो गए. घटना की सूचना सिविल लाइन थाने में दी गई है. दोनों चेन स्नेचिंग की घटनाओं में एक ही बाइकर्स गैंग के होने की संभावना है.

कोरबा पुलिस ने चुनाव चेकिंग के दौरान कार से 10 लाख के गहने किए जब्त
कोरबा में पोते को बचाने के लिए मगरमच्छ से भिड़ गया बुजुर्ग

पुलिस जांच में जुटी :इस मामले में सिविल लाइन थाना प्रभारी टीआई मृत्युंजय पांडे ने बताया कि दो अलग-अलग मामलों में महिलाओं से चेन स्नेचिंग के घटना की शिकायत मिली है. शिकायत मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है. मौका मुआयना कर जांच जारी है.पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details