कोरबा: कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद आदिम जाति कल्याण विभाग कार्यालय का बाबू कोरोना वायरस संक्रमित मिला है. इसके बाद प्रशासनिक हलके में हड़कंप मच गया है. एहतियात के तौर पर कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद जिन कार्यालयों में संक्रमित पाए गए क्लर्क का आना जाना था. उन्हें भी पूरी तरह से सील कर दिया गया है. इसके अलावा बाबू के प्राइमरी कॉन्टेक्ट में आए सभी कर्मचारियों को क्वॉरेंटाइन में भेज दिया गया है.
संक्रमित क्लर्क आदिम जाति विकास विभाग में कार्यरत है, जो कि कलेक्ट्रेट शाखा के भू अभिलेख शाखा में मौजूद रहकर वनभूमि अधिकार पट्टों को तैयार करने के कार्य में लगा हुआ था. सूचना मिलते ही भू अभिलेख शाखा को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.
मस्तूरी से आना-जाना करता था बाबू
आदिम जाति कल्याण विभाग में कार्यरत बाबू मस्तूरी से कोरबा आना-जाना करता था. बताया जा रहा है कि पिछले 17 जुलाई को वह कलेक्ट्रेट से काम निपटाकर वापस मसूरी चला गया था. जहां उसे कोरोना संक्रमित पाया गया है. बाबू के संक्रमित होते ही कलेक्ट्रेट कोरबा में हड़कंप गया. उसके संपर्क में आने वाले सभी को क्वॉरेंटाइन में भेजा गया है. वहीं कलेक्टर किरण कौशल ने बताया कि क्लर्क के संक्रमित पाए जाने के बाद उसके प्राइमरी कॉन्टैक्ट में आने वाले सभी को क्वॉरेंटाइन में भेज दिया गया है.