कोरबा: लोकसभा चुनाव के पहले सियासी पारा अब गरमाने लगा है. कुछ ही महीनों में आम चुनाव होने वाले हैं. जिसे देखते हुए राजनीतिक दल सक्रिय हैं. छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीटों में एक सीट कोरबा है. जहां से छत्तीसगढ़ विधानसभा के विधानसभा अध्यक्ष रहे और वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत की पत्नी ज्योत्सना महंत सांसद हैं. भाजपाइयों ने पूरे शहर में सांसद के गुमशुदा होने का पोस्टर चस्पा किया है. सोशल मीडिया में इसकी जमकर चर्चा है. भाजपाइयों ने पोस्ट में लिखा है कि जनता सांसद को सालों से तलाश रही है. उन्हें किसी ने देखा भी नहीं है, इस पर कांग्रेसियों ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि भाजपाइयों को दृष्टिदोष हो गया है.
निगम के नेता प्रतिपक्ष नेता हितानंद ने जारी किया पोस्टर:नगर पालिक निगम कोरबा के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने ये पोस्टर जारी किया है. पोस्टर जारी कर उन्होंने कहा "कोरबा लोकसभा क्षेत्र की जनता अपने द्वारा चुने गए कांग्रेस की सांसद को पिछले 5 साल से ढूंढ रही है. वह ना तो शहर में कहीं दिखती है. ना अपने कार्यालय में और ना ही अपने आवास में ही दिखाई देती हैं. सांसद को जनता ने 5 साल से देखा नहीं है. लोकसभा क्षेत्र में किसी भी तरह का कोई विकास कार्य पिछले 5 साल से नहीं हुआ है. ना ही सांसद ने इसके लिए कोई ठोस पहल की है. कोरबा के साथ कोरिया, मरवाही, बैकुंठपुर, चिरमिरी, सोनहत, पाली सहित पूरे क्षेत्र की जनता अपने सांसद को खोज रही है. आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता अपनी लापता सांसद को हटाकर भाजपा का कमल खिलाएगी."