कोरबा: कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए शासन ने मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखना अनिवार्य किया है, लेकिन लोग नियमों के पालन में लापरवाही बरत रहे हैं. लोग नियमों को ताक पर रखकर काम कर रहे हैं. ऐसे में प्रशासन भी सख्त रवैया अपना रहा है. नियमों की अनदेखी करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. इसके लिए प्रशासनिक अमला टीम बनाकर काम कर रहा है.
इसी कड़ी में गुरुवार को कोतवाली पुलिस ने नगर निगम टीम के साथ मिलकर शहर में बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर कार्रवाई की. इसके साथ ही लोगों को मास्क लगाने की समझाइश भी दी गई है. लोगों को निशुल्क मास्क वितरण भी किया गया है. नियमों की अनदेखी करने वाले 8 लोगों पर जुर्माना लगाया गया है. इनसे करीब 9 सौ रुपया का जुर्माना वसूल किया गया है.
पढ़ें: कुंजाम को सलाम: परिवार को 20 लाख रुपये की सहायता, जहां पढ़े गणेश वो स्कूल उनके नाम से जाना जाएगा