कोरबा: भिलाई बाजार स्थित शनिवार की रात प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (Primary Health Centre) में पदस्थ एक नर्स का अज्ञात आरोपियों ने अपहरण कर लिया था. अपहरण के बाद पुलिस ने आधिकारिक सूचना जारी कर अपहृत महिला को सकुशल बरामद किए जाने की जानकारी दी है. लेकिन आरोपी कौन थे? अपहरण का मोटिव क्या था? आरोपियों ने बिना किसी डिमांड के महिला को खुद ही क्यों छोड़ दिया? इस तरह के कई सवालों के जवाब मिलना अब भी बाकी है.
पुलिस ने दी किडनैपिंग की सूचना
पुलिस की ओर से जारी सूचना में बताया गया कि महिला के अपहरण केस में कुसमुंडा थाने में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है. सूचना मिलते ही घटनास्थल का मुआयना कर अलग-अलग टीम का गठन कर पड़ताल शुरू की गई. इस दौरान कोरबा में नाकेबन्दी करवाकर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग शुरू की गई. पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी (Inspector General of Police Ratanlal Dangi) को घटना की सूचना मिलने के बाद वह खुद हरदी बाजार पुलिस चौकी पहुंचे और मामले के बारे में जानकारी लेकर अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए.
8 बजे के आसपास हुई किडनैपिंग
इसी दौरान सूचना मिली कि अपहरणकर्ताओं ने अपहृत महिला को ग्राम रतीजा के आगे जंगल में छोड़ दिया और फरार हो गए हैं. पुलिस द्वारा अपहृत नर्स को बरामद कर पूछताछ शुरू की गई. पूछताछ में नर्स ने बताया कि रात लगभग 8 बजे अपने घर से भिलाई बाजार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से ड्यूटी जाते समय एक अज्ञात सफेद रंग के वाहन से 2 लोग नीचे उतरे और स्कूटी को धक्का देकर उसे गाड़ी में जबर्दस्ती बैठाकर रलिया से रतिजा की ओर भागे.