कोरबा : कटघोरा उपजेल से दो कैदियों के भागने की कोशिश के बाद पूर्व गृहमंत्री, पूर्व सांसद और कटघोरा विधायक उपजेल पहुंचे और निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जेलर से पूरे मामले की जानकारी ली.
कोरबा : विधानसभा में गूंजेगा उपजेल से कैदियों के भागने की कोशिश का मुद्दा - जेलर
कटघोरा उपजेल में बीती रात दो कैदियों ने भागने की कोशिश की, जिसमें एक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं दूसरे की इलाज के दौरान मौत हो गई.
दरअसल, कटघोरा उपजेल में बीती रात दो कैदियों ने भागने की कोशिश की, जिसमें एक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं दूसरे की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसे लेकर भाजपा प्रदेश कमेटी के निर्देश पर पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर, पूर्व सांसद डॉ. बंशीलाल महतो, पूर्व संसदीय सचिव व कटघोरा विधायक लखनलाल देवांगन ने कटघोरा उपजेल पहुंचे.
उपजेल में उन्होंने जेलर से पूरी जानकारी ली और जेल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि, 'जिले में कैदियों के भागने की ये एक हफ्ते में दूसरी घटना है. इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी नेता प्रतिपक्ष को दी जाएगी और विधानसभा में इस विषय को उठाया जाएगा'.