कोरबा : प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं छत्तीसगढ़ के पहले कोरोना हॉटस्पॉट कटघोरा में संक्रमितों का आंकड़ा कुछ दिनों से थमा हुआ था, लेकिन मंगलवार को कटघोरा वनमंडल अधिकारी शमा फारुकी के शासकीय बंगले में काम करने वाली मेड की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब कोरोना वायरस के संक्रमण का दायरा बढ़ने का आसार नजर आ रहा है. बता दें कि कटघोरा में अब तक 28 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं.
कोरबा में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ने पर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भी सकते में है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वनमंडला अधिकारी के घर को सैनिटाइज कर DFO शमा फारूकी सहित उनके परिवार के सदस्यों और कर्मचारियों को मिलकर कुल 10 लोगों का सैंपल लिया है. साथ ही वन मंडल अधिकारी और उनके घर में आने जाने वाले लोगों से प्राइमरी कांटेक्ट का भी पता लगया जा रहा है.
कोरबा में लगातार बढ़ रहे कोरोना के केस
कोरबा में अब तक 398 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 348 लोगों को पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. वहीं मंगलवार को मिले नए कोरोना पॉजिटिव मरीज के बाद जिले में एक्टिव केस की संख्या 50 हो गई है, जिनका इलाज अभी जारी है.