कोरबा:कमला नेहरू महाविद्यालय में 27 फरवरी को वार्षिक स्नेह सम्मेलन और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिक निगम के महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्यामसुंदर सोनी, उपायुक्त अशोक शर्मा शामिल हुए.
इस सम्मेलन की शुरुवात अतिथियों के उद्बोधन से हुई. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की ओर से अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, जो काफी मन मोहक रहा.