कोरबाः लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों के नाम पर कांग्रेस में मंथन जारी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोरबा लोकसभा सीट से छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत की पत्नी ज्योत्सना महंत कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं.
ईटीवी भारत को मिली जानकारी के मुताबिक ज्योत्सना महंत के नाम पर कांग्रेस ने मुहर लगा दी है. इसकी आधिकारिक घोषणा जल्द ही की जा सकती है.
महंत परिवार का होगा हैट्रिक
ज्योत्सना महंत पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत की पत्नी हैं. ज्योत्सना महंत के चुनावी मैदान में उतरने से महंत परिवार का यह कोरबा लोकसभा सीट से हैट्रिक होगा. बता दें कि साल 2009 में परिसीमन के बाद कोरबा लोकसभा का गठन हुआ था. 2009 और 2014 के लोकसभा चुनाव में चरण दास महंत कांग्रेस के प्रत्याशी थे.
अजीत जोगी के साथ होगा मुकाबला!
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव समिति के पास ज्योत्सना महंत का इकलौता नाम भेजा गया था. कहा जा रहा है कि ज्योत्सना महंत चरण दास महंत के गाइडेंस पर ही चुनाव लड़ेंगी. इधर, जेसीसीजे के अध्यक्ष अजीत जोगी का भी कोरबा से चुनाव लड़ना लगभग तय माना जा रहा है. ऐसे में भाजपा को भी अब अपना कोई दिग्गज नेता मैदान में उतारना पड़ेगा. अब कोरबा की इस हाई प्रोफइल सीट पर मुकाबला दिलचस्प होता दिख रहा है.