छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'आप' की तर्ज पर जोगी कांग्रेस चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों से मंगाएगी आवेदन - कोरबा खबर

कोरबा में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने सभी 67 वार्डों से चुनाव लड़ने की घोषणा की है. वहीं अब जोगी कांग्रेस 'आप' की तर्ज पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों से आवेदन मंगाएगी.

'आप' की तर्ज पर जोगी कांग्रेस चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों से मंगाएगी आवेदन

By

Published : Oct 17, 2019, 1:14 PM IST

Updated : Oct 17, 2019, 2:00 PM IST

कोरबा : जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़-जे (जेसीसीजे) आम आदमी पार्टी (आप) की तर्ज पर नगरीय निकाय चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों से आवेदन मंगाएगी. एक सप्ताह के अंदर उम्मीदवारों को आवेदन भरने को कहा गया है. यदि किसी वार्ड से उम्मीदवारों की संख्या ज्यादा हुई, तो इसके निराकरण के लिए कमेटी का गठन किया गया है. जेसीसीजे ने कोरबा नगर निगम के सभी 67 वार्डों में पार्षद प्रत्याशी उतारने का निर्णय लिया है.

'आप' की तर्ज पर जोगी कांग्रेस चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों से मंगाएगी आवेदन

हाल ही में जेसीसीजे ने पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया, जहां चुनाव लड़ने के इच्छुक पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्र के ब्लॉक और जिला कार्यालय में आवेदन एक सप्ताह के अंदर प्रस्तुत करने के लिए कहा है.

सहमति पर होगी प्रत्याशियों की घोषणा

अलग-अलग वार्डों से तीन-तीन नामों का पैनल बनाकर प्रदेश कार्यालय भेजा जाएगा, जहां से सहमति लेकर प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी. जनता कांग्रेस के संस्थापक सदस्य रामसिंह अग्रवाल ने इच्छुक लोगों को अभी से प्रचार-प्रसार और जनसंपर्क करने को कहा है.

पढ़ें :महिला सशक्तिकरण की मिसाल है कोरबा जिला, यहां महिलाओं को मिला 66% आरक्षण

'पार्टी चुनाव लड़ने को तैयार'

जिलाध्यक्ष दीपनारायण सोनी ने बताया कि 'कोरबा जिले में नगरीय निकाय चुनाव के लिए पार्टी ने बिगुल फूंक दिया है'.

Last Updated : Oct 17, 2019, 2:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details