छत्तीसगढ़

chhattisgarh

कोरबा: मजदूरी भुगतान के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे मजदूर

By

Published : Jan 7, 2021, 4:57 PM IST

कटघोरा जनपद पंचायत के जपेली ग्राम पंचायत के मजदूर भुगतान राशि के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. सचिव सरपंच की लापरवाही से मजदूरों को सालभर बाद भी मजदूरी नहीं मिली है. सभी मजदूर सीसी रोड निर्माणकार्य में काम किए थे. अबतक भुगतान नहीं होने से मजदूर परेशान हैं.

jappeli-gram-panchayat-labours-face-problems-due-to-non-payment-in-korba
मजदूरी भुगतान के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे मजदूर

कोरबा:कटघोरा जनपद पंचायत के जपेली ग्राम पंचायत के ग्रामीण बीते एक साल से मजदूरी भुगतान के लिए परेशान हैं. जपेली ग्राम पंचायत के सचिव-सरपंच की लापरवाही के कारण मजदूरों को भुगतान नहीं मिल सका है. मजदूरों ने बताया कि सालभर पहले सीसी रोड में काम किया था. काम को पूरा हुए एक साल बीत गए हैं. अब मजदूरी भुगतान के लिए सचिव-सरपंच के चक्कर काट रहे हैं.

मजदूरी भुगतान के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे मजदूर

पढ़ें: अफसरों ने स्टॉप डैम के बारे में विधानसभा में दिया बड़ा धोखा !

मजदूरों ने बताया कि जिला खनिज न्यास से सीसी रोड का निर्माण कराया गया था. मजदूरों की फरियाद कोई सुनने को तैयार नहीं है. इनका हक दिलाने कोई आगे नहीं आ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि हम सभी ग्रामीण जपेली से रंगबेल जाने वाले मार्ग पर काम किए थे. जिला खनिज न्यास मत से 4 लाख रुपये की राशि निकाल ली गई है. बावजूद इसके मजदूरों को मजदूरी नहीं दी गई.

पढ़ें: कोरबा: कटघोरा को जिला बनाने की मांग को लेकर सीएम से मिलेंगे अधिवक्ता संघ

'जिसको जहां शिकायत करना है कर दीजिए'
सरपंच सचिव ने काम करा लिया. मजदूरी भुगतान नहीं दिया. मजदूरों का यह भी कहना है मजदूरी भुगतान लेने सरपंच गणेश सिंह के पास कई बार जा चुके हैं. सरपंच घर में छुप जाता है. सरपंच की मां मजदूरों को जहां शिकायत करना है कर दो कहती है. मजदूरों का कहना है भुगतान नहीं मिलने से आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. चावल दाल खरीदने के लिए भी पैसे नहीं हैं.

पंचायत का सचिव घुमा रहा है: सरपंच
जपेली के सरपंच गणेश सिंह का कहना मेरे पंचायत के सचिव धरम भारद्वाज मेरे को बार-बार मजदूरी भुगतान के नाम से घुमाता है. सरपंच ने बताया सचिव किसी फार्म का फॉर्मेलिटी पूरा नहीं होना बता रहा है. मजदूरी भुगतान पंचायत के फंड में आएगा, तो तुरंत सीसी रोड में काम करने वाले मजदूरों को भुगतान कर दिया जाएगा. सचिव और सरपंच की लापरवाही के कारण मजदूर परेशान हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details