छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कटघोरा जपं CEO के खिलाफ खोला मोर्चा, एक हफ्ते का दिया अल्टीमेटम

कटघोरा जनपद पंचायत के CEO को हटाने लिए जनपद सदस्यों ने जिला पंचायत को ज्ञापन सौंपा. जनपद सदस्यों ने CEO को सात दिनों के भीतर हटाने की मांग की है.

कटघोरा जनपद पंचायत के CEO हटाने की मांग

By

Published : Nov 21, 2019, 6:18 PM IST

Updated : Nov 21, 2019, 7:57 PM IST

कोरबाःजनपद पंचायत (जपं ) कटघोरा के सदस्यों ने जनपद पंचायत के CEO हरिनारायण खोटेल को हटाने की मांग को लेकर 11 नवंबर को जिला पंचायत में ज्ञापन सौंपे थे. सदस्यों के शिकायत के बाद जिला पंचायत ने जांच टीम का गठन किया. मामले की जांच के लिए टीम मंगलवार को जनपद पंचायत कटघोरा पहुंची, जहां टीम ने सदस्यों से बयान लेकर CEO खोटेल के खिलाफ मनमानी और दुर्व्यवहार की शिकायत दर्ज की है.

कटघोरा जनपद पंचायत के CEO हटाने की मांग

जनपद पंचायत के सदस्यों का आरोप है कि वर्तमान में कटघोरा जनपद पंचायत में पदस्थ CEO का जनप्रतिनिधियों के प्रति व्यवहार सही नहीं है. साथ ही सदस्यों का आरोप है कि ग्राम पंचायतो में संरपंच के निर्माण कार्य पूरा कराए जाने के बाद राशि का भुगतान करने के लिए चक्कर लगवाया जाता है, जिसे लेकर जनपद सदस्यों और प्रतिनिधियों ने CEO को हटाने की मांग की है.

पढ़ेंः-'सदन में उठाएंगे धान खरीदी का मुद्दा, छग में शराब पर लगता है भूपेश टैक्स'

सात दिनों के भीतर हटाने की मांग
जनपद पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने CEO को सात दिन के भीतर हटाने की मांग की है. साथ ही कहा है कि यदि सात दिनों के भीतर CEO को नहीं हटाया गया तो जिला पंचायत कार्यालय का घेराव किया जाएगा.

Last Updated : Nov 21, 2019, 7:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details