छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: मंत्री ने जिस स्कूल में कभी की थी पढ़ाई, उसके जीर्णोद्धार लिए आज दिए 7 करोड़ रुपये

छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल कभी जिस स्कूल में पढ़ाई किए थे, आज उसी के जीर्णोद्धार लिए दिए SECL के CSR से 7 करोड़ रुपये स्वीकृत कराये हैं. जिससे स्कूल में अब मॉडल स्कूल की तरह सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इसके साथ ही मंत्री ने अपनी बचपन की यादों को भी शेयर किया.

jai-singh-aggarwal-approved-7-crore-for-school-from-secl-in-korba
छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल

By

Published : Jul 25, 2020, 10:15 PM IST

Updated : Jul 26, 2020, 11:49 AM IST

कोरबा:छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने शनिवार को एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि वह जिस स्कूल में पढ़े थे. वहां के लिए 7 करोड़ रुपये का फंड SECL के CSR से स्वीकृत कराये हैं, जिससे अब शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरबा में सुविधाएं बढ़ जाएंगी. स्कूल जिले के सर्वोत्तम सरकारी स्कूल के तौर पर विकसित होगा. पुराने दिनों को याद करते हुए राजस्व मंत्री ने कहा कि उन्हें वह दिन भी याद है, जब वह टाटपट्टी पर बैठकर शिक्षा ग्रहण किया करते थे.

स्कूल के जीर्णोद्धार लिए दिए SECL से 7 करोड़ रूपये
मंत्री ने कहा कि कुछ दिनों पहले ही वह स्कूल में गए, जहां कि वह बचपन में पढ़कर पास हुए थे. तब वहां घोषणा की थी कि इस स्कूल को मॉडल स्कूल के तौर पर विकसित किया जाएगा. अब इसी स्कूल को जो कि पुराने शहर में स्थित है, उसका नव निर्माण होगा. 1962 में खुले इस स्कूल की छात्र संख्या तब मात्र 95 थी, जो कि झोपड़ीनुमा 8 कमरे में ही संचालित होता था. अंचल का एकमात्र शासकीय विद्यालय होने की वजह से 15 से 20 किलोमीटर की दूरी तय कर विद्यार्थी इस विद्यालय में अध्ययन करने आते थे.

जिले में बेहतरीन सड़कें बनेगी
राजस्व मंत्री ने जिले में बदहाल सड़कों के प्रश्न पर कहा कि 'आने वाले कुछ वर्षों के भीतर जिले में सड़कों की समस्या पूरी तरह से दूर हो जाएगी. जिले का कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं रह जाएगा, जहां अच्छी सड़कें मौजूद न हो. जनता की पीड़ा मेरी पीड़ा है. बेहतर सड़क देने का हमने वादा किया था, जिसे हम पूरा करेंगे. हालांकि बदहाल सड़कें हमें पिछली सरकार से दहेज में मिली है, लेकिन हम इन सड़कों की समस्या को हर हाल में दूर करके रहेंगे.'

बीट गार्ड का व्यवहार ठीक नहीं
प्रदेश में चर्चा का विषय बने बीट गार्ड और रेंजर के बीच हुए विवाद पर मंत्री ने कहा कि बीट गार्ड ने जिस तरह का व्यवहार अपने वरिष्ठ अधिकारियों से किया, उसे मैं सही नहीं मानता. अगर कोई शिकायत थी, किसी तरह का अवैध काम हो रहा था, तो उससे और भी वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराना चाहिए था. अपने वरिष्ठ अधिकारियों से इस तरह का व्यवहार ठीक नहीं है.

जिले में होंगे अनेक विकास कार्य
राजस्व मंत्री ने यह भी कहा कि जिले में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरबा के नव निर्माण के साथ ही सड़कों की बदहाली भी दूर की जाएगी. इसके अलावा जिला अस्पताल कोरबा में बर्न यूनिट की स्थापना, रानी धनराज कुंवर अस्पताल में पीडियाट्रिक वार्ड, जिला चिकित्सालय में आईसीयू यूनिट सहित शिक्षा चिकित्सा के क्षेत्र में कई विकास कार्य होंगे.

Last Updated : Jul 26, 2020, 11:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details