कोरबा: बड़ी कोल माइंस SECL गेवड़ा क्षेत्र के नेहरू शताब्दी अस्पताल में एसईसीएल प्रबंधन की ओर से 10 बेड का सर्व सुविधा युक्त आइसोलेशन वार्ड तैयार किया जा रहा है. कोविड-19 वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए एसईसीएल प्रबंधन ने यह अग्रिम तैयारी की है.
गेवरा एनसीएच में तैयार हो रहा 10 बेड का 'आइसोलेशन वार्ड' - isolation ward
कोरबा जिले के एनसीएच गेवरा में 10 बेड का सर्व सुविधा युक्त आइसोलेशन वार्ड कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए तैयार किया जा रहा है.
डॉक्टरों ने बताया कि इस अस्पताल में 10 बेड बढ़ाकर 24 बेड का वार्ड तैयार करने की क्षमता है.
बता दें, कोरबा का गेवरा नेहरू शताब्दी अस्पताल एसईसीएल का सबसे बड़ा अस्पताल है, जिसका संचालन SECL करती है. एसईसीएल प्रबंधन की यह तैयारी जिले में मिले कोरोना पॉजिटिव के मरीज को देखते हुए की जा रही है, ताकि अगर कोई संदिग्ध मरीज मिले, तो उसकी देखभाल आइसोलेशन वार्ड में रख कर की जा सके, या फिर कोई पॉजिटिव पाया जाता है, तो उसे शासन के निर्देशों अनुसार एम्स भेजा जा सके.