छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शादी की रस्म को छोड़ कलेक्ट्रेट पहुंचा निर्दलीय प्रत्याशी

कोरबा जिले में सभी निर्दलीय प्रत्याशी को देखकर दंग रह रह गए जब वह बदन पर हल्दी और आंख में काजल लगाए हुए कलेक्टोरेट परिसर में चुनावी औपचारिकताएं पूरी करने अधिकारियों के समक्ष उपस्थित हुआ.

शादी की रस्मों को छोड़ कलेक्ट्रेट पहुंचा निर्दलीय प्रत्याशी
शादी की रस्मों को छोड़ कलेक्ट्रेट पहुंचा निर्दलीय प्रत्याशी

By

Published : Dec 10, 2019, 8:22 AM IST

कोरबा: सबसे जमीनी जनप्रतिनिधि वाले निकाय चुनाव में एक निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहा युवक अपनी शादी की रस्म को बीच में छोड़ चुनावी प्रक्रिया की औपचारिकताएं पूरी करने कलेक्ट्रेट पहुंच गया.

शादी की रस्मों को छोड़ कलेक्ट्रेट पहुंचा निर्दलीय प्रत्याशी

बदन पर हल्दी और आंख में काजल लगाए हुए युवक जब कलेक्टोरेट परिसर में चुनावी औपचारिकताएं पूरी करने अधिकारियों के समक्ष उपस्थित हुआ. तब सभी इस युवक को देखते रह गए. लोकतंत्र की खूबसूरती ही कहें की युवक ने सारी प्रक्रियाओं को पूरा किया और कहा कि वह अपने क्षेत्र के विकास के लिए इस चुनाव में उतरा है.

बता दें, नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 3 से अर्जुन सिंह निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पार्षद का चुनाव लड़ रहे हैं. 11 दिसंबर को अर्जुन की शादी है, लेकिन इसके 1 दिन पहले 10 दिसंबर को चुनाव चिन्ह आवंटन जैसी कुछ औपचारिकताएं शेष रह गई थीं, जिसके लिए सभी प्रत्याशियों को कलेक्ट्रेट परिसर में बुलाया गया था, ताकि वह चुनाव लड़ने के लिए जरूरी औपचारिकता को पूर्ण कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details