कोरबा : बैंक परिसर में एटीएम का उद्घाटन करने के बाद उन्नतशील किसानों का सम्मान किया गया. बिलासपुर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक ने कहा कि '' बिलासपुर सहकारी केंद्रीय बैंक अंतर्गत 6 जिले हैं, जिसमे कोरबा जिला भी आता है.कोरबा जिला में एक भी एटीएम शाखा नहीं थी. जिले में अभी 20 एटीएम लगाए जाएंगे. जिले का पहला एटीएम पोंडी उपरोडा शाखा में शुरु हुआ है. धान का पैसा अब किसान कहीं से भी एटीएम से निकाल सकता है. इस साल प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ धान की खरीदी हुई है.''
धान की रिकॉर्ड खरीदी : छत्तीसगढ़ सरकार ने इस साल 23 लाख 42 हजार से ज्यादा किसानों से 107.53 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की है. किसानों को धान खरीदी के लिए 22 हजार 67 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है. 20 लाख 41 हजार मीट्रिक टन धान खरीदी अकेले बिलासपुर संभाग से हुई है. यह प्रदेश का 20 प्रतिशत हिस्सा है. यहां के किसानों को 3 हजार 800 करोड़ रुपये आबंटित किया गया है.