छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

621 बोरी अवैध धान सहित ट्रक जब्त, बिहार से जुड़े हैं तार - कोरबा की बड़ी खबर

कोरबा में खाद्य विभाग और पुलिस की टीम ने अवैध धान का परिवहन करते एक ट्रक को जब्त किया है. जब्त ट्रक से 621 बोरी धान मिला है. अधिकारियों ने धान को भी जब्त कर लिया है.

अवैध धान सहित ट्रक जब्त
अवैध धान सहित ट्रक जब्त

By

Published : Dec 11, 2019, 11:26 AM IST

कोरबा: पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध धान से भरे एक ट्रक को जब्त किया है. जब्त धान का बिहार के औरंगाबाद से परिवहन कर लाया गया था, और बिलासपुर ले जाया जा रहा था. चेकिंग के दौरान पुलिस के साथ खाद्य विभाग के अफसर भी मौके पर मौजूद थे. फिलहाल धान और ट्रक को उरगा थाने में पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है.

खाद्य अधिकारी आषीश चतुर्वेदी ने बताया कि कोरबा-बिलासपुर मार्ग के कनकी चेक पोस्ट पर चेकिंग की जा रही थी. धान परिवहन के मामले में जब ट्रक ड्राइवर से पूछताछ की गई तो वो गोल-मोल जवाब देने लगा. वहीं चालक के पास धान परिवहन के कोई कागजात भी मौजूद नहीं थे, जिसके बाद जिला पुलिस ने धान को जब्त कर लिया है.

621 धान की बोरी जब्त
जब्त ट्रक में 621 धान से भरी बोरी पाई गई है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. खाद्य अधिकारी ने बताया कि अवैध भंडारण, परिवहन या खरीदी बिक्री संबंधी कोई भी सूचना इस नंबर 07759-224988 पर दी जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details