छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने बढ़ाई निगरानी, अवैध शराब की खेप जब्त - पिस्तौल

चुनाव पास आते ही गुंडे बदमाश भी सक्रिय हो गए हैं. इसी वजह से पुलिस ने भी पेट्रोलिंग बढ़ा दी है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Mar 18, 2019, 2:29 PM IST

कोरबा: चुनाव पास आते ही गुंडे बदमाश भी सक्रिय हो गए हैं. इसी वजह से पुलिस ने भी पेट्रोलिंग बढ़ा दी है. जिला पुलिस 24 घंटे हर संदिग्ध वस्तु और इंसान पर पैनी नजर बनाए हुए है. देर रात गश्त के दौरान पुलिस को सफलता हाथ लगी है.


पहली घटना दर्री थाना क्षेत्र की है. दर्री क्षेत्र में पुलिस को एक चार पहिया वाहन में अवैध शराब की खेप के परिवहन की जानकारी मिली. एएसपी जय प्रकाश बढ़ई की पर्यवेक्षण में सीएसपी कोरबा, सीएसपी दर्री और एसडीओपी कटघोरा ने घेराबंदी कर आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया है. पुलिस ने गाड़ी से 2.5 लाख की 28 पेटी शराब जब्त की है. एएसपी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर ये कार्रवाई की गई.

चुनाव में बांटने के लिए अवैध शराब का इस्तेमाल
जय प्रकाश ने अंदेशा जताया है कि चुनाव में बांटने के लिए अवैध शराब का इस्तेमाल किया जा रहा होगा. इस पर आरोपियों से पूछताछ कर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि फिलहाल आरोपी फरार हैं.

मध्यप्रदेश से लाया जा रहा खेप
लगातार बढ़ रहे अवैध शराब के परिवहन पर उन्होंने कहा कि ये खेप मध्यप्रदेश से लाईजा रहा थी. इसके पहले भी 3-4 बड़ी कार्रवाई की जा चुकी हैं. पसान के रास्ते अनूपपुर और सहदोल से इसका परिवहन हो रहा है. पुलिस की टीम को इस रूट पर सचेत कर दिया गया है और आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.

बदमाश के पास से अवैध पिस्टल बारमद
एक अन्य मामले में पुलिस ने बदमाश के पास से अवैध पिस्टल बारमद की है. पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अवैध पिस्टल रखकर बिक्री करने के उद्देश्य से शहर में घूम रहा है. शारदा विहार फाटक के पास पुलिस ने घेराबंदी कर एक सफेद रंग के थैले में से 7.65 कैलिबर का पिस्टल बारमद किया.

घटना को अंजाम देने की साजिश
पुलिस को संदेह है कि चुनाव के माहौल में किसी घटना को अंजाम देने की साजिश की जा रही थी. पुलिस ने बताया कि इस मामले में रोचक तथ्य सामने आए हैं, जिसपर पूछताछ और जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details