कोरबा: जिले के पाली थाना क्षेत्र में वनांचल ग्राम बगदरा (Husband kills wife in Korba) है. यहां हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां पत्नी से किसी बात पर विवाद ( husband died by suicide in korba) हो जाने के बाद पति ने पत्नी की लाठी से पीटकर हत्या कर दी. पत्नी की हत्या करने के बाद पति खुद भी व्यथित हो गया और मौत को गले लगा लिया. पुलिस ने बताया कि घटना में पति-पत्नी दोनों (chhattisgarh crime news) की मौत हो चुकी है.
ये है पूरा मामला: कोरबा में पाली थाना अंतर्गत ग्राम बगदरा में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर जहर खाकर खुदकुशी कर (korba crime news ली है. हालांकि उसने ऐसा क्यों किया अब तक इस बात का पता नहीं चल सका है. पुलिस के अनुसार पत्नी की हत्या के आरोपी मृतक पंचराम ने अपनी पत्नी महेतरीन बाई की लाठी से पीट-पीटकर पहले हत्या की. घटना को अंजाम देने के बाद वह खुद भी इतना आहत हुआ कि जहर खाकर इस दुनिया को अलविदा कह दिया. पुलिस ने पति पत्नी दोनों के शव बरामद कर वैधानिक कार्रवाई की बात कही है.
ये भी पढ़ें:Korba Crime News: कोरबा में शराब कम मिली तो चाचा-चाची ने भतीजे का किया कत्ल