कोरबा: रामपुर चौकी इलाके के आरामशीन मोहल्ले में एक युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है. जानकारी के मुताबिक पति-पत्नी के आपसी विवाद में पति संतोष यादव ने फांसी लगा ली. मृतक शराब का आदि था. जिसके कारण अक्सर पति-पत्नी के बीच विवाद होता रहता था. इसी घरेलू विवाद को आत्महत्या का कारण माना जा रहा है.
शराब पीने को लेकर पत्नी से विवाद के बाद पति ने लगाई फांसी - कोरबा क्राइम न्यूज
शराब पीने को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद होता था. ऐसे ही एक विवाद के बाद पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
संतोष यादव आदतन शराबी था. वहीं उसकी पत्नी सुशीला लोगों के घरों में काम किया करती थी. ताकि परिवार का भरण पोषण कर सके. पत्नी को पति संतोष का शराब पीना बिलकुल पसंद नही था. जिस कारण घर मे आए दिन पति के शराब पी कर घर आने के बाद विवाद हुआ करता था. मंगलवार की रात संतोष शराब पीकर अपने घर आया था. जिसके बाद पत्नी और पति के बीच दोबारा कहा सुनी हुई.
पत्नी सुबह काम पर चली गई. जब वह लौटी तो उसने देखा कि पति संतोष यादव फंदे पर झूल रहा था. उसने अपने पड़ोसियों को इसकी सूचना दी. जिसके बाद मृतक को फंदे से उतारा गया. पुलिस ने पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बाता दें प्रदेश में आए दिन घरेलू हिंसा के मामले सामने आते हैं. कई मामलों में आत्महत्या, हत्या भी होती है. शराब को घरेलू हिंसा का मुख्य कारण माना जाता है. प्रदेश में कई सालों से शराब बंदी की मांग चल रही है. लेकिन प्रदेश की पूर्व रमन सरकार ने शराब बंद नहीं किया. फिलहाल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है. और शराब बिक्री जारी है. अब भी शराब बंदी की मांग की जा रही है.