कोरबा:कटघोरा में मानव तस्करी का मामला सामने आया है. कुछ दिन पहले कटघोरा के ग्रामीण इलाके में रहने वाली नाबालिग लड़की के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने मामले में दिखाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
नाबालिग लड़की को देह व्यापार के दलदल में ढकेलने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार - आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार
कोरबा के कटघोरा तहसील से एक दंपति को मानव तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया है.
कटघोरा थाना इलाके में एक व्यक्ति ने बेटी के लापता होने की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच टीम गठित कर तफ्तीश शुरू की. इसी दौान पुलिस को सूचना मिली कि गांव में रहने वाले पति-पत्नी उसे बहलाकर अपने साथ रायगढ़ ले गए हैं.
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि लड़की को चेन्नई ले जाकर देह व्यापार के दलदल में धकेल दिया है. अभी पुलिस जांच कर ही रही थी, कि उसे सूचना मिली कि, पति-पत्नी लड़की से देह व्यापार करा रहे थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार