कोरबा:कटघोरा वन मंडल के पाली क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से हिरण के शिकार का मामला सामने आ रहा था. इस पर वन विभाग लगातार नजर रखे हुए था. कटघोरा डीएफओ ने हिरण का शिकार करने वालों को पकड़ने के लिए टीम गठित की थी, जिसने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है.
पाली वनपरिक्षेत्र में गश्त करने के दौरान टीम को 8 संदिग्ध लोग तीर-धनुष के साथ जंगल में घूमते दिखाई दिए. टीम जब उनसे पूछताछ करने लगी तो एक शख्स वहां से भाग निकला. टीम ने 7 लोगों से कड़ाई से पूछताछ की पता तो चला कि सभी सराईपाली डोंगा नाला के रहने वाले हैं. विभाग जब वारंट लेकर इनके ठिकाने पर पहुंचा तो वहां रखे सामानों को देखकर टीन के होश उड़ गए. इन शिकारियों के पास से बड़ी संख्या में तीर ,धनुष ,फंदा, हिरण के सिर,पक्षियों के पंख, पिंजरे में कैद उल्लू के बच्चे और वन्यजीवों की हड्डियां बरामद की.