छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: पाली वनपरिक्षेत्र में तीर-धनुष के साथ 11 शिकारी गिरफ्तार

कटघोरा वन मंडल के पाली वनपरिक्षेत्र में हिरण के साथ अन्य जंगली जानवरों का शिकार किया जा रहा था. इन शिकारियों को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. शिकारियों के पास से टीम को बड़ी संख्या में औजार और जानवरों की हड्डियां मिली हैं.

hunters-arrested-in-pali-forest-area-of-korba
शिकारी गिरफ्तार

By

Published : May 2, 2020, 7:52 PM IST

Updated : May 2, 2020, 10:23 PM IST

कोरबा:कटघोरा वन मंडल के पाली क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से हिरण के शिकार का मामला सामने आ रहा था. इस पर वन विभाग लगातार नजर रखे हुए था. कटघोरा डीएफओ ने हिरण का शिकार करने वालों को पकड़ने के लिए टीम गठित की थी, जिसने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है.

शिकारी गिरफ्तार

पाली वनपरिक्षेत्र में गश्त करने के दौरान टीम को 8 संदिग्ध लोग तीर-धनुष के साथ जंगल में घूमते दिखाई दिए. टीम जब उनसे पूछताछ करने लगी तो एक शख्स वहां से भाग निकला. टीम ने 7 लोगों से कड़ाई से पूछताछ की पता तो चला कि सभी सराईपाली डोंगा नाला के रहने वाले हैं. विभाग जब वारंट लेकर इनके ठिकाने पर पहुंचा तो वहां रखे सामानों को देखकर टीन के होश उड़ गए. इन शिकारियों के पास से बड़ी संख्या में तीर ,धनुष ,फंदा, हिरण के सिर,पक्षियों के पंख, पिंजरे में कैद उल्लू के बच्चे और वन्यजीवों की हड्डियां बरामद की.

पढ़ें-राज्य के हित में नहीं शराब दुकानों को लेकर दिया लखमा का बयानः जोगी

वन विभाग उन हड्डियों की जांच करा रही है. वन विभाग की टीम ने जब गांववालों से पूछताछ की तो पता चला कि यह आदतन शिकारी हैं और कई दिनों से शिकार कर रहे हैं. इस अपराध में साथ देने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है.

Last Updated : May 2, 2020, 10:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details