छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबाः बस में मिली हेल्पर की लाश - संदिग्ध शव बरामद

शहर के नया बस स्टैंड में खड़ी बस से एक शव बरामद किया गया है. शव बस के हेल्पर का बताया जा रहा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है.

संदिग्ध शव बरामद, suspected body recovered
बस में मिली हेल्पर की लाश

By

Published : Mar 30, 2021, 6:04 PM IST

कोरबाः शहर के नया बस स्टैंड में खड़ी बस के अंदर लाश मिली है. लाश मिलने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि मृतक बस का हेल्पर बताया जा रहा है. बस मालिक ने बताया कि हेल्पर उसके यहां करीब 15 दिन पहले काम पर लगा था. उसने आशंका जताया कि होली के दिन ज्यादा शराब पीने से उसकी मौत हो गई होगी. हेल्पर कन्हैया केंवट रतनपुर का रहने वाला था.

बस में मिली हेल्पर की लाश

हेल्पर की लाश मिलने से हड़कंप

संदिग्ध परिस्थितियों में हेल्पर की लाश मिलने से तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं. बस मालिक अनिल चौहान ने बताया कि उनकी बस कोरबा-बिलासपुर के बीच चलती है. जिसमें कन्हैया हेल्पर का काम कर रहा था. होली के चलते बस को 28 मार्च की शाम को न्यू बस स्टैंड में खड़ा किया गया था. मंगलवार को चालक और बस मालिक अनिल सिंह बस स्टैंड पहुंचे तो देखा कि हेल्पर की मौत हो चुकी है. उसकी लाश बस में पड़ी हुई थी.

बेटी के घर से लौट रहे दंपति की सुनसान जंगल में मिली लाश

अधिक शराब पीने से मौत की संभावना

पुलिस ने बताया कि हेल्पर को शराबी होने की बात कही जा रही है. प्रथम दृष्टया ऐसा माना जा रहा है कि होली के दिन अधिक शराब पीने से इसकी मौत हुई है. पुलिस ने मृतक के शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बहरहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details