छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Weather Alert: कोरबा में अगले 5 दिन भारी बारिश की संभावना, किसानों के लिए जरूरी सलाह - weather department

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में जिले के ज्यादातर स्थानों पर बादल छाए रहने के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है. किसानों को वर्षा के पानी को सहेजकर रखने के लिए मेढ़ मजबूत करने और दूसरे जरूरी इंतजाम करने की सलाह दी गई है.

बारिश
बारिश

By

Published : Jul 27, 2021, 10:34 PM IST

कोरबा:आगामी 28 जुलाई से लेकर 1 अगस्त तक अधिकतम तापमान लगभग 26 से 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियल रहने की संभावना है. इस दौरान हवा में 90-95 प्रतिशत नमी और हवा की गति 4 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर भी बांगो और दर्री डैम के फैलाव क्षेत्र में आने वाली निचली बस्तियों, गांवों को आगाह किया गया है. भारी बरसात की स्थिति में डैम के गेट खोलने की नौबत आ सकती है. ऐसे में निचली बस्तियों में बाढ़ का खतरा पैदा होने की संभावना रहती है.

वर्तमान में हो रही वर्षा को देखते हुए किसानों के लिए कृषि विज्ञान केंद्र ने निर्देश जारी किया है. धान के खेत में मेड़ों को बांधकर रखने और जल्द से जल्द रोपाई का काम पूरा करने की सलाह दी गई है. रोपा किए गए खेतों में लगभग 5 सेमी पानी रोक कर रखने भी कहा गया है. धान रोपा लगाते समय ध्यान रखें कि पौधो के बीच में पर्याप्त अंतर रखें. प्रत्येक तीन मीटर के पश्चात 30 सेमी की पट्टी निरीक्षण पथ के रूप में छोड़ें.

छत्तीसगढ़ के 5 जिलों में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट

वर्तमान मौसम पूर्वानुमान को देखते हुए हल्दी और अदरक के खेतों में जरूरत के मुताबिक ही पानी दें. अनार और अमरुद में फूल को हटा दें ताकि ठंड की फसल ली जा सके. वर्तमान मौसम फलदार वृक्षों जैसे पपीता, आम, अमरूद और वानिकी वृक्षों के रोपण के लिए अनुकूल है. इसलिए किसानों को इनके रोपण का काम जल्द पूरा करने की सलाह दी गई है.

मुर्गियों को कृमि रोग से बचाव के लिए हर तीन महीने में कृमिनाशक दवा खिलाएं. अपने मवेशियों को लगातार पानी में भीगने से बचाएं. पशुबाड़े को प्रतिदिन फिनाइल के घोल से धोएं. बारिश के मौसम में अत्यधिक हरा चारा खाने से पशुओं में अफारा रोग (पेट फूलना) हो जाता है. इसलिए चराने ले जाने के पहले पशुओं को सूखा चारा जरूर खिलाएं.

तारीख वार बारिश का पूर्वानुमान

तारीख वर्षा (मिलीमीटर में)
28 जुलाई 20
29 जुलाई 40
30 जुलाई 35
31 जुलाई 100
01 अगस्त 90

भारी बारिश की संभावना

कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. एस के उपाध्याय और कृषि मौसम वैज्ञानिक संजय भेलावे ने बताया कि आने वाले 5 दिनों के भीतर भारी बारिश की संभावना है. ऐसे में किसानों को सतर्क रहने की जरूरत है. मेड़ों को मजबूती से बांधकर वर्षा जल को सहेजना भी होगा. इसके साथ ही तमाम जरूरी इंतजाम किस तरह से किया जाए, उसके लिए विशेष निर्देश जारी किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details