कोरबाः जिले में बीते शुक्रवार को 11 तो शनिवार को 34 नए मरीज मिले थे. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में संक्रमण की बढ़ते केस से चिंता जरूर बढ़ी है लेकिन यह तादाद अब भी बेहद कम है. संक्रमितों में 11 बच्चे शामिल हैं. इनकी उम्र 12 वर्ष से कम है. इधर, संभावित तीसरी लहर को लेकर स्वास्थ्य विभाग अभी से हरकत में है.
कोरबा में कोरोना जांच के लिए कतारों में लोग पहली और दूसरी लहर के दौरान जिले के डींगापुर स्थित अस्पताल को कोविड हॉस्पिटल बनाया गया था. एक बार फिर से इसी अस्पताल में कोरोना वायरस से लड़ने की तैयारी की जा रही है. यहां चाइल्ड केयर कोविड वार्ड कि सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. वेंटीलेटर युक्त 10 बेड तैयार करके रखे गए हैं.
घट रही कोरोना मरीजों की संख्या, प्रदेश में अब एक्टिव मरीज 709, आज मिले महज 39
बाजारों में भीड़, बरती जा रही बड़ी लापरवाहीः
अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल संक्रमितों की संख्या भले ही कम हो, लेकिन सावधानी बरतनी होगी. रक्षाबंधन के मौके पर बाजारों में अनियंत्रित भीड़ उमड़ी थी. राखी खरीदने से लेकर मिठाई की दुकानों पर लोगों की बेतरतीब भीड़ देखी गई थी. यही हाल वैक्सीनेशन केंद्रों का भी है. लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं. इससे परिस्थितियां अनियंत्रित हो सकती हैं. स्वास्थ्य विभाग कोरोना प्रोटोकॉल पालन करने की बात तो कह रहा है, लेकिन वर्तमान में लोगों ने मास्क पहनना तक काफी कम कर दिया है. कुछ समय पहले तक नगर निगम द्वारा मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर जुर्माने की कार्यवाही की जाती थी, लेकिन वर्तमान में इस तरह की कार्रवाई भी बंद है.