छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: ट्रक चालकों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

कोरबा के बालको संयंत्र की ओर से ट्रक ड्राइवरों के लिए स्वास्थ्य जांच और जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में सामान्य मौसमी बीमारियों के साथ ही ड्राइवरों के आंखों की जांच की गई. इस शिविर के जरिए 100 से अधिक ट्रक चालक लाभान्वित हुए.

health-camp-organized-for-truck-drivers-in-korba
ट्रक चालकों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

By

Published : Feb 1, 2021, 3:25 PM IST

Updated : Feb 1, 2021, 4:51 PM IST

कोरबा: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड के ट्रैफिक विंग ने ट्रक चालकों के लिए जागरूकता अभियान का आयोजन किया. स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से बालको संयंत्र में आने वाले ट्रक ड्राइवरों के लिए स्वास्थ्य जांच और जागरूकता शिविर आयोजित किया गया है. ऐसा देखा जाता है कि कई बार जागरूकता के अभाव में ट्रक ड्राइवर ट्रैफिक नियम तोड़ते हैं.

ट्रक चालकों को बांटे गए निशुल्क चश्मे

इस शिविर में सामान्य मौसमी बीमारियों के साथ ही ड्राइवरों के आंखों की जांच की गई. वहीं ड्राइवरों को एचआईवी एड्स के लक्षणों और उससे बचाव के तरीके भी बताए गए. इस दौरान जिन ट्रक चालकों में दृष्टि संबंधित समस्याएं पाई गईं, उन्हें निःशुल्क चश्मे दिए गए. इस शिविर के जरिए 100 से अधिक ट्रक चालक लाभान्वित हुए. लाभान्वितों ने बालको के आयोजन को उत्कृष्ट बताया.

राजनांदगांव: गैस टैंकर पलटने से इलाके में अफरातफरी

खंड चिकित्सा अधिकारी भी रहे मौजूद

शिविर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से बीएमओ डॉ. दीपक राज, नेत्र विशेषज्ञ डॉ. महेंद्र कुमार, चिकित्सा अधिकारी डॉ. मधु बनर्जी, आईसीटीसी सलाहकार रेश्मी लक्ष्मण समेत कई लोगों ने शिविर के आयोजन में सहयोग दिया.

Last Updated : Feb 1, 2021, 4:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details