कोरबा: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड के ट्रैफिक विंग ने ट्रक चालकों के लिए जागरूकता अभियान का आयोजन किया. स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से बालको संयंत्र में आने वाले ट्रक ड्राइवरों के लिए स्वास्थ्य जांच और जागरूकता शिविर आयोजित किया गया है. ऐसा देखा जाता है कि कई बार जागरूकता के अभाव में ट्रक ड्राइवर ट्रैफिक नियम तोड़ते हैं.
ट्रक चालकों को बांटे गए निशुल्क चश्मे
इस शिविर में सामान्य मौसमी बीमारियों के साथ ही ड्राइवरों के आंखों की जांच की गई. वहीं ड्राइवरों को एचआईवी एड्स के लक्षणों और उससे बचाव के तरीके भी बताए गए. इस दौरान जिन ट्रक चालकों में दृष्टि संबंधित समस्याएं पाई गईं, उन्हें निःशुल्क चश्मे दिए गए. इस शिविर के जरिए 100 से अधिक ट्रक चालक लाभान्वित हुए. लाभान्वितों ने बालको के आयोजन को उत्कृष्ट बताया.