कोरबा:कोरबा जिला के कटघोरा के चकचकवा पहाड़ पर विराजे हनुमानजी पर लोगों की आस्था आज से नहीं बल्कि सालों पहले से जुड़ी है. लोगों का कहना है कि यहां हनुमानजी आए थे और कुछ समय के लिए ठहरे भी थे. यही कारण है कि हनुमानजी के पदचिन्ह यहां अंकित है. ये जगह हनुमानगढ़ी के नाम से जाना जाता है.
शक्ति के प्रतीक हैं हनुमान:हनुमानजी को शक्ति का प्रतीक माना जाता है.कहा जाता है कि प्रभु श्री राम ने हनुमानजी को कलयुग के अंत तक पृथ्वी पर रुकने का आदेश दिया था. कोरबा स्थित कटघोरा के चकचकवा पहाड़ के प्रति भक्तों की खास आस्था है. कहते हैं कि यहां आने वाले की हर मनोकामना हनुमानजी पूरा करते हैं.
हनुमान जयंती पर खास कार्यक्रम:हनुमानगढ़ी में हर साल हनुमान जयंती के मौके पर खास कार्यक्रम होता है. दूर दराज से भक्त यहां आते हैं. कहा जाता है कि यहां हनुमानजी साक्षात हैं. हनुमानगढ़ी में पिछले कुछ समय में काफी विस्तार हुआ है. पहले पहाड़ पर एक छोटा सा मंदिर था. लेकिन अब नीचे के प्रवेश द्वार से लेकर पहाड़ के ऊपर तक कई विकास कार्य हुए हैं. हनुमानगढ़ी कोरबा जिले का एक मनोरम स्थल भी है.