छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Hanuman jayanti 2023: कोरबा के चकचकवा पहाड़ पर आज भी मौजूद है हनुमानजी के पदचिन्ह - Chakchakwa mountain in Korba Hanuman jayanti

कोरबा के चकचकवा पहाड़ पर हनुमानजी के पदचिन्ह हैं. यहां सालों से लोगों की आस्था जुड़ी हुई है. इस जगह को हनुमानगढ़ी कहा जाता है. माता सीता का पता लगाने जाते समय हनुमानजी यहां ठहरे थे.

hanumanji footprints
हनुमानजी के पदचिन्ह

By

Published : Apr 6, 2023, 2:35 PM IST

हनुमान जयंती

कोरबा:कोरबा जिला के कटघोरा के चकचकवा पहाड़ पर विराजे हनुमानजी पर लोगों की आस्था आज से नहीं बल्कि सालों पहले से जुड़ी है. लोगों का कहना है कि यहां हनुमानजी आए थे और कुछ समय के लिए ठहरे भी थे. यही कारण है कि हनुमानजी के पदचिन्ह यहां अंकित है. ये जगह हनुमानगढ़ी के नाम से जाना जाता है.

शक्ति के प्रतीक हैं हनुमान:हनुमानजी को शक्ति का प्रतीक माना जाता है.कहा जाता है कि प्रभु श्री राम ने हनुमानजी को कलयुग के अंत तक पृथ्वी पर रुकने का आदेश दिया था. कोरबा स्थित कटघोरा के चकचकवा पहाड़ के प्रति भक्तों की खास आस्था है. कहते हैं कि यहां आने वाले की हर मनोकामना हनुमानजी पूरा करते हैं.

हनुमान जयंती पर खास कार्यक्रम:हनुमानगढ़ी में हर साल हनुमान जयंती के मौके पर खास कार्यक्रम होता है. दूर दराज से भक्त यहां आते हैं. कहा जाता है कि यहां हनुमानजी साक्षात हैं. हनुमानगढ़ी में पिछले कुछ समय में काफी विस्तार हुआ है. पहले पहाड़ पर एक छोटा सा मंदिर था. लेकिन अब नीचे के प्रवेश द्वार से लेकर पहाड़ के ऊपर तक कई विकास कार्य हुए हैं. हनुमानगढ़ी कोरबा जिले का एक मनोरम स्थल भी है.

यह भी पढ़ें:Hanuman Jayanti: घी का दीपक जलाकर करें हनुमान चालीसा का पाठ, जानिए क्या होंगे फायदे

पद चिन्ह का पानी कभी नहीं सूखता: मंदिर के पुजारी शिवम दुबे कहते हैं कि "हनुमानजी खुद यहां आए थे. जब प्रभु श्री राम ने उन्हें आदेश दिया कि सीता माता का पता लगाकर आओ. तब हनुमान सीता माता को ढूंढने निकले और इस पहाड़ पर रुके थे. आज भी उनके दाएं पैर का निशान यहां पर मौजूद है. उस निशान में पैर के आकार का ही एक गड्ढा बना हुआ है. जिसमें पानी भरा रहता है. पशु पक्षी इससे अपनी प्यास बुझाते हैं. ये पानी आज तक नहीं सूखा. इस पानी का स्त्रोत कहां से है? कोई नहीं जानता."

दूसरे राज्य से भी पहुंचते हैं भक्त: स्थानीय निवासी अशोक दुबे कहते हैं कि "चकचकवा पहाड़ बेहद मनोरम स्थान है. यहां आने पर सुकून मिलता है. यहां दूसरे राज्य के लोग भी आते हैं. चकचकवा पहाड़ पर विराजे हनुमानजी पर लोगों की विशेष आस्था है.लोग यहां आकर अपनी मनोकामना पूरी करते हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details