छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Independence Day Special: उन बंदूकों की कहानी, जिन्हें आजादी की लड़ाई में सैनिकों ने किया था इस्तेमाल - बंदूकें

आजादी की लड़ाई में कोरबा रियासत के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था. कोरबा रियासत और आजाद हिंद फौज के कई वीर सपूतों ने मुल्क के लिए अपनी जान की कुर्बानी दी. रियासत के जिन सैनिकों ने अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी. आज हम आपको इन्हीं सैनिकों की बंदूकों की कहानी बताएंगे.

संग्रहालय में मौजूद बंदूकें

By

Published : Aug 13, 2019, 11:53 PM IST

Updated : Aug 14, 2019, 12:01 AM IST

कोरबा: 48 बंदूकें निशानी के तौर पर आज भी जिला संग्रहालय में मौजूद हैं. ये बंदूकें आजाद हिंद फौज में रहे कोरबा के सैनिकों और यहां के जमींदारों याद हमें दिलाती हैं.

उन बंदूकों की कहानी, जिन्हें आजादी की लड़ाई में सैनिकों ने किया था इस्तेमाल


जिला संग्रहालय में 19वीं शताब्दी की कई नायाब बंदूकें मौजूद हैं. कहा यह भी जाता है कि 18वीं और 19वीं शताब्दी में दो नली वाली बंदूकें प्रचलन में थी इसलिए सैनिकों के साथ-साथ कुछ लोग रौब के लिए भी इन्हें अपने पास रखते थे.

जिला संग्रहालय में रखी हैं बंदूकें
यहां के वीर सैनिकों की बंदूकें पहले बिलासपुर में रखी थीं, बाद में इन्हें कोरबा जिला संग्रहालय लाया गया. इन बंदूकों को अलग-अलग समय में अलग-अलग जगहों से जब्त किया गया था. सबसे पहले बंदूकें 1962 में जब्त हुई थी, और आखिरी बार 1997 में छुरी इलाके में बंदूकें मिली थीं, जिन्हें जिला प्रशासन ने संग्रहालय में रखा था.

Last Updated : Aug 14, 2019, 12:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details