छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: 12 सदस्यीय अधिकारियों के दल ने किया वनांचल क्षेत्रों का दौरा

पहाड़ी कोरवा जनजाति को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के लिए पहल की जा रही है. कलेक्टर किरण कौशल के निर्देश पर 12 सदस्यीय अधिकारियों के दल को ग्रामीण इलाकों में भेजा गया है.

Visit of forest areas
वनांचल क्षेत्रों का दौरा

By

Published : Feb 20, 2021, 3:09 PM IST

Updated : Feb 20, 2021, 8:18 PM IST

कोरबा:कलेक्टर किरण कौशल की पहल पर अधिकारियों ने वनांचल क्षेत्रों का दौरा किया है. 12 सदस्यीय अधिकारियों का दल भेजा गया है ताकि वनवासियों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जा सके.

कलेक्टर किरण कौशल के आदेश पर अधिकारियों ने कोरबा के ग्राम पंचायत गढ़-उपरोड़ा और देवपहरी के अंतर्गत चार गांवों का दौरा किया है. इस दौरान पहाड़ी कोरवा और बिरहोर बस्तियों में पहुंचकर दल ने बस्ती के लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली.

मंत्री रविन्द्र चौबे और मंत्री अनिला भेड़िया का बेमेतरा दौरा आज

आवास और रोजगार की ली जानकारी

अधिकारियों नेस्थानीय लोगों से मिलकर आवास, पेंशन, रोजगार और अन्य समस्याओं से संबन्धित जानकारी ली. दल ने शासन संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में ग्राम स्तर में क्रियान्वयन और योजनाओं का लाभ ले रहे लोगों के बारे में ग्रामीणों को बताया.

ग्रामीणों ने अधिकारियों को बताया कि उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीणों की जरूरतों को देखते हुए 15 दिनों के भीतर विस्तृत कार्य योजना प्रतिवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा.

इन गांवों का किया गया दौरा
अधिकारियों के दल ने कोरबा ब्लॉक के ग्राम पंचायत गढ़-उपरोड़ा के आश्रित ग्राम कदमझरिया, देवपहरी ग्राम पंचायत का जामभाठा और हरदीमौहा का दौरा किया. इसके अलावा कनसरा के पहाड़ी कोरवा बस्ती और ग्राम देवद्वारी के बिरहोर बस्तियों का भ्रमण किया. अधिकारियों के दल में आदिवासी विकास विभाग, चिकित्सा विभाग, जिला पंचायत, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, शिक्षा विभाग, बिजली विभाग, कृषि विभाग, महिला और बाल विकास विभाग और कौशल विभाग के अधिकारी शामिल रहे.

Last Updated : Feb 20, 2021, 8:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details