कोरबा: शादी के मंडप से एक दूल्हे को किसी बॉलीवुड फिल्म के क्लाइमेक्स की तरह बिलासपुर पुलिस ने कोरबा पहुंचकर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दूल्हा रेप के मामले में आरोपी है. बिलासपुर पुलिस ने कोरबा पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ बिलासपुर थाने में मामला दर्ज है.
रेप के आरोप से शादी के मंडप से दूल्हा गिरफ्तार जिले के रामपुर चौकी क्षेत्र के खरमोरा में एक विवाह हो रहा था. मंडप पर दूल्हा-दुल्हन बैठे हुए थे. अब फेरे लेने की तैयारी थी, तभी बिलासपुर पुलिस मौके पर पहुंची और बताया कि दूल्हा धारा 376 यानी रेप का आरोपी है. उसके खिलाफ बिलासपुर के सिविल लाइन थाने में एक दूसरी युवती ने मामला दर्ज करा रखा है, इसलिए हम यह शादी नहीं होने देंगे. पुलिस के अचानक शादी में पहुंचने से शादी में मौजूद दुल्हन पक्ष के लोग सकते में आ गए. इसके बाद दूल्हे को गिरफ्तार कर पुलिस बिलासपुर रवाना हो गई. जहां शादी की शहनाई बज रही थी, अब उसी मंडप में मातम पसर गया.
पढ़ें-सरगुजा: शादी की बात को लेकर बेटे ने की पिता की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर में पीड़िता ने दर्ज कराया है मामला
जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार दूल्हा दुर्गेश पेशे से योगा शिक्षक है. जो वर्तमान में अपने ससुराल पक्ष को भी धोखे में रखकर यह शादी कर रहा था. जिस परिवार में उसकी शादी हो रही थी, उन्हें भी उसने झूठ बोलकर धोखा दिया था. जिस युवती से दुर्गेश की शादी हो रही थी, उससे भी उसका 3 वर्ष पुराना रिलेशनशिप था. गिरफ्तारी के बाद दुल्हन के घर पर दुख का माहौल है. युवती के परिजनों का कहना है कि आरोपी ने उन्हें भी सालों से परेशान कर रखा था, कई मुश्किलों के बाद शादी हो रही थी.
इस संबंध में जिले के एडिशनल एसपी कीर्तन राठौर ने बताया कि दुर्गेश राठौर के खिलाफ बिलासपुर जिले के सिविल लाइन थाने में धारा 376 का अपराध दर्ज है. इसी सिलसिले में पुलिस रामपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत उसे गिरफ्तार करने आई थी. स्थानीय पुलिस की भी सहायता ली गई है. आरोपी को अग्रिम कार्रवाई के लिए पुलिस रिमांड पर लेकर बिलासपुर रवाना हो गई है.