छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन अपडेट: अब सुबह 10 से शाम 4 बजे तक खुली रहेंगी किराना और डेली नीड्स की दुकानें - कोरबा दुकान खोलने का समय

कोरोना से संक्रमण के बचाव के लिए लॉकडाउन के लिए प्रशासन की ओर से जारी गए आदेश को कोरबा कलेक्टर ने संशोधित किया है. नए आदेश के बाद सब्जी, अनाज, फल, चिकन मटन, मछली, डेली नीड्स, किराना, मोबाइल रिचार्ज, बीज, कीटनाशक आदि की दुकानें सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक खुली रहेंगी. वहीं मिल्क पार्लर सुबह 6:30 से शाम 6:00 बजे तक खुले रहने के आदेश भी कलेक्टर ने जारी किए हैं.

korba corona news update
किराना दुकानों के खुलने के समय में छूट

By

Published : Mar 29, 2020, 3:19 PM IST

Updated : Mar 29, 2020, 3:30 PM IST

कोरबा: कोरोना से संक्रमण के बचाव के लिए पूर्व में जारी किए गए आदेश को कोरबा कलेक्टर ने संशोधित किया है. अब डेली नीड्स के साथ ही किराना की दुकानें सुबह 10 से शाम 4 बजे तक खुले रहेंगे, जबकि लॉकडाउन लागू होने के बाद से लेकर अब तक दुकान संचालन का समय 10 से 1 बजे तक निर्धारित था.

आदेश की कॉपी

अब तक दुकानों का संचालन सिर्फ 3 घंटों के लिए ही किया जा रहा था, जिसके कारण सोशल डिस्टेंस मेंटेन कराने में प्रशासन असफल हो रहा था. दुकानें केवल 3 घंटे खोलने के कारण सब्जी, किराना और अन्य जरूरत के सामान वाले दुकानों में लोगों की भीड़ लग रही थी, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने आदेश में संशोधन करते हुए आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के संचालन का समय शाम 4 बजे तक के लिए बढ़ा दिया है.

नए आदेश के तहत सुबह 10 से शाम 4 तक खुली रहेंगी दुकानें

नए आदेश के बाद सब्जी, अनाज, फल, चिकन, मटन, मछली, डेली नीड्स, किराना, मोबाइल रिचार्ज, बीज, कीटनाशक आदि की दुकानें सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक खुले रहेंगे. वहीं मिल्क पार्लर सुबह 6:30 से शाम 6:00 बजे तक खुले रहने के आदेश भी कलेक्टर ने जारी किए हैं.

Last Updated : Mar 29, 2020, 3:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details