कोरबा :प्रदेश में गोवर्धन पूजा का त्योहार गौठान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में जिले में भी कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जहां मदनपुर गांव में गौठान दिवस पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ कलेक्टर किरण कौशल भी कार्यक्रम में शामिल हुईं.
गौठान दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुईं कलेक्टर, ग्रामीणों से छत्तीसगढ़ी में की बात
कोरबा में गौठान दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर किरण कौशल शामिल हुईं, जहां उन्होंने ग्रामीणों को छत्तीसगढ़ी में संबोधित किया.
कार्यक्रम में कलेक्टर किरण ने गौठान का भूमिपूजन किया. इसके बाद ग्रामीणों को छत्तीसगढ़ी में संबोधित किया. उन्होंने कहा कि, 'छत्तीगढ़ी संस्कृति में गरवा के पूजा करे जाथे, अउ पैरा दाना दिए जाथे, गाय ला पैरा देना भगवान विष्णु ला दान के समान हे'. कलेक्टर ने ग्रामीणों से कहा कि, 'इसमें कितना पुण्य मिलेगा इसकी कोई तुलना नहीं की जा सकती'.
गोवर्धन पूजा और राउत नाचा का आयोजन
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद गौठान दिवस पर सार्वजनिक अवकाश भी घोषित किए गए हैं, जिसके तहत गोवर्धन पूजा और राउत नाचा जैसे आयोजन भी किए गए, जिसमें लोगों की बड़ी सहभागिता रही.