कोरबा:दतार डैम में लाश मिलने के मामले में पुलिस एक महीने बाद कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. मामले में पुलिस ने मृतक कृष्ण कुमार की प्रेमिका के साथ उसके पिता, मामा और भाई को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले में खुलासा करते हुए बताया कि, कृष्ण कुमार की प्रेमिका ने उससे पीछा छुड़ाने के लिए अपने परिजनों के साथ हत्या की वारदात को अंजाम दिया है.
प्रेमिका ने परिजनों के साथ मिलकर की प्रेमी की हत्या पुलिस ने बताया कि, कोरबा जिले के रजगामार बस्ती में रहने वाला कृष्ण कुमार बीते 10 दिसंबर 2019, दोपहर 12 बजे से लापता था. कृष्ण कुमार के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट रजगामार चौकी में दर्ज कराई थी. इसके बाद से पुलिस कृष्ण कुमार की तलाश में जुटी थी. तभी 16 जनवरी को श्यांग थाना क्षेत्र के लबेद गांव के पास दतार डैम में पत्थर से बंधी एक लाश होने के सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस को लाश के कमर में पत्थर बंधा मिला. जांच के बाद कृष्ण कुमार के पिता के बयान के आधार पर लाश की पहचान कृष्ण कुमार के रूप की. इसके बाद श्यांग पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या करने और सबूत छुपाने का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी थी.
आरोपियों की तलाश पुलिस के लिए एक चुनौती बनी हुई थी. इसके बाद श्यांग पुलिस ने मामले में अपने सीनियर अधिकारियों की मदद ली और पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, एएसपी उदयकिरण के मार्गदर्शन में गुत्थी को सुलझाना शुरू किया.
प्लानिंग के साथ हुई हत्या
पुलिस को मामले की जांच के दौरान कई तथ्य मिले. इसके आधार पर पुलिस जांच को आगे बढ़ाती गई. जिसमें उसे कृष्ण कुमार के प्रेम संबंध के बारे में पता चला. कृष्ण कुमार का लबेद गांव की रहने वाली एक युवती के साथ लंबे समय से प्रेम संबंध था. इस दौरान युवती की शादी कहीं और तय हो गई. दोनों की सगाई भी हो गई थी, लेकिन इधर कृष्ण कुमार अपनी प्रेमिका को छोड़ने के लिए तैयार नहीं था और उसकी प्रेमिका कृष्ण कुमार से विवाह को लेकर गंभीर नहीं थी. वो वहां शादी करना चाह रही थी, जहां उसकी शादी तय हुई थी. इस दौरान युवती ने कृष्ण कुमार को उससे दूर रहने के लिए कहा, लेकिन कृष्ण कुमार नहीं माना. जिससे परेशान युवती ने मामले की जानकारी अपने मामा-पिता के साथ पिता के दोस्त को दी. इसके बाद सभी ने मिलकर कृष्ण को उससे से दूर करने के लिए प्लांनिग बनाई. इसके बाद युवती ने कृष्ण को 10 दिसंबर को फोन किया और लबेद के जंगल में मिलने के लिए बुलाया.
पढ़े: पहली बार परेड में शामिल होंगे सरेंडर नक्सली, CM को देंगे सलामी
कॉल डिटेल से हुआ खुलासा
प्रेमिका के कॉल के बाद कृष्ण उससे मिलने लबेद के जंगल में पहुंचा. जहां पहले से मौजूद लोगों ने कृष्ण को जमीन पर गिरा दिया और गमछे से गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद शव को लेकर दतार बांध पहुंचे और कमर में बड़ा सा पत्थर बांधकर शव को पानी में फेंक दिया. करीब 36 दिन बाद मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने कॉल डिटेल निकालने के लिए साइबर सेल की भी मदद ली. कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने कृष्ण की प्रेमिका के साथ वारदात में शामिल 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. चार लोगों में एक युवती का नाबालिग भाई, पिता, पिता के दोस्त और मामा को गिरफ्तार किया गया है.