कोरबा में युवती की धारदार हथियार से हत्या कोरबा: दिल्ली के श्रद्धा वालकर मर्डर कांड की तर्ज पर जिले में भी एक हत्या होने का संदेह है. girl murdered with sharp weapon शहर के सीएसईबी चौकी में पंप हाउस निवासी एक युवती की बेरहमी से हत्या कर दी गई. Police suspect lover घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली और सीएसईबी पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को इस मामले में युवती के प्रेमी पर संदेह है. korba crime news
ये है पूरी घटना:मामला शनिवार की सुबह का है. जिसमें सीएसईबी चौकी अंतर्गत पंप हाउस बस्ती में 20 साल की युवती की हत्या का संदेह है. मृतका के भाई ने बताया कि "मैं सुबह घर पर देर से लौटा तब घर का दरवाजा भीतर से बंद था. काफी देर तक जब दरवाजा नहीं खुला तब मैं पीछे की ओर से घर के अंदर गया. पीछे का दरवाजा खुला हुआ ही था. जब अंदर जाते ही देखा तो दीदी बिस्तर पर अचेत पड़ी थी. चेहरा खून से लथपथ था. शरीर ठंडा पड़ चुका था. चेहरा तकिए से ढका भी हुआ था. इसके बाद मैंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. दीदी जब मदनपुर के स्कूल में पढ़ती थी. तभी से बस का एक कंडक्टर उसका पीछा करता था. जिससे विवाद भी हुआ था हमें उसी युवक पर शक भी है".
घटना के वक्त अकेली थी युवती:पुलिस से जानकारी मिली है कि "घटना के वक्त युवती घर पर अकेली थी. उसके मां पिता और भाई काम से बाहर गए हुए थे. सुबह जब 11 बजे मृतका का भाई वापस आया. तब उसने देखा कि पीछे का दरवाजा खुला हुआ है. युवती बिस्तर पर मृत पड़ी हुई है. एक संभावना यह भी है कि युवती ने अपने प्रेमी को क्या घर बुलाया था. जिसके बाद युवती के प्रेमी ने ही हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. या फिर हत्या का कोई और कारण है. पुलिस फिलहाल इन सभी सवालों के जवाब ढूंढ रही है. मृतका के भाई ने भी संदेह व्यक्त किया है कि युवती की एक बस कंडक्टर से बातचीत थी. जो कि उसका पीछा करता था. इन सभी बातों का खुलासा पुलिस की जांच में होगा."
यह भी पढ़ें: Mushroom Cake in Christmas: इस क्रिसमस पर खाइए मशरूम केक और बनिये सेहतमंद
"प्रेमी हो सकता है युवती का कातिल":इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम की भी मदद ले रही है. मौके पर पहुंचे कोरबा सीएसपी विश्व दीपक त्रिपाठी ने बताया कि "सुबह हमें सूचना मिली कि युवती की मौत हुई है. मौके पर आने से प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. मामला लव अफेयर से जुड़ा हुआ लग रहा है. संभवत: युवती का प्रेमी कातिल हो सकता है. जांच के बाद ही इस पूरे प्रकरण का खुलासा होगा."