कोरबा:उरगा थाना पुलिस (urga police station) ने फर्जी पत्रकार (fake journalist) बनकर ग्रामीणों से अवैध वसूली करने वाले चार युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस को विभिन्न टीवी चैनल, वेबसाइट और समाचार पत्रों के 8 प्रेस कार्ड मिले हैं. जिनकी जांच करने पर यह सभी फर्जी पाए गए हैं. पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ गंभीर आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
ग्रामीणों ने पकड़ कर आरोपियों की ली खबर
यह पूरा मामला जिले के उरगा थाना क्षेत्र के फरसवानी गांव का है. जहां रविवार की शाम 4 युवक पहुंचे हुए थे. जो खुद को पत्रकार बता कर ग्रामीणों को धमका रहे थे. कोरोना की रोकथाम के लिए जिले में अभी भी एहतियात बरती जा रही है. दुकानों के खुलने और बंद होने का समय शाम 6 बजे तक निर्धारित है. रविवार को टोटल लॉकडाउन रहता है. 6 जून रविवार को भी पूर्ण लॉकडाउन था. इसका फायदा उठाकर जांजगीर-चांपा जिले से आए चार युवकों ने फरसवानी गांव के आधा दर्जन ग्रामीणों को डरा-धमकाकर अवैध वसूली की. इनमें कुछ व्यवसायी तो कुछ ऐसे ग्रामीण भी हैं जो घर का निर्माण कार्य करा रहे थे.
जगदलपुर में फर्जी पत्रकार और पुलिस अधिकारी बन कर उगाही करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार