छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के पूर्व गृह मंत्री ने पुलिस पर लगाये अवैध शराब के कारोबारियों को संरक्षण देने का आरोप

कोरबा के गुमियाभाटा में शराब बनाने और उसका अवैध कारोबार करने के मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं संबंधित थाना प्रभारी ने इसे मीडिया की चूक बता रहे हैं.

former-home-minister-nankiram-kanwar-accused-police
अवैध शराब कारोबार पर पूर्व गृह मंत्री ने लगाए आरोप

By

Published : Aug 3, 2020, 7:37 AM IST

कोरबा:उरगा थाना क्षेत्र के गुमियाभाटा गांव में धड़ल्ले से शराब बनाने और बेचने का कारोबार चल रहा है. इसकी शिकायत मिलने के बाद भी पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है. जिसे लेकर अब विपक्ष भी पुलिस पर सवाल उठा रही है. गुमियाभाटा गांव के पास महुआ की कच्ची शराब बनाने का काम चल रहा है. यहां बड़ी मात्रा में शराब बनाई जा रही है, लेकिन क्षेत्र की पुलिस ने इसे रोकने के लिए अबतक कोई कार्रवाई नहीं की है. शराब बनाने की तस्वीरें ईटीवी भारत के कैमरे में भी कैद हुई है.

अवैध शराब के कारोबारियों को संरक्षण दे रही पुलिस ?

इधर, छत्तीसगढ़ के पूर्व गृह मंत्री और विधायक ननकीराम कंवर ने इस मामले में पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कंवर का आरोप है कि क्षेत्र की पुलिस यहां शराब बनाने वालों को सरंक्षण दे रही है. कंवर ने पुलिस और शराब बनाने वालों के बीच सांठ-गांठ के आरोप लगाए हैं. उन्होंने पुलिस उगाही का आरोप लगाया है.

पढ़ें:राजनांदगांव: 200 रुपये के लिए हुए विवाद में एक शख्स की हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार

इधर, उरगा थाना प्रभारी का कहना है कि क्षेत्र में कच्ची शराब के अवैध कारोबार को रोकने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. थाना प्रभारी से जब गुमियाभाटा में चल रहे अवैध शराब बनाने के बारे में पूछा गया तो, उन्होंने इसकी जानकारी नहीं होने की बात कही है. जबकि यहां बड़ी मात्रा में शराब बनाई जा रही है.

पुलिस का मीडिया से सवाल

उरगा क्षेत्र में चल रहे शराब कारोबार की पुख्ता जानकारी देने पर थाना प्रभारी ने मीडियाकर्मी से ही सवाल कर लिया कि मीडियाकर्मी ने इसकी जानकारी उन्हें क्यों नहीं दी. थाना प्रभारी का कहना है कि मीडियाकर्मी को इसकी खबर पहले देनी थी, जिसे देने में मीडियाकर्मियों ने देर कर दी की है और ये सीधे-सीधे मीडिया की चूक है.

बहरहाल, पुलिस को अब क्षेत्र में हो रहे अवैध शराब कारोबार की जानकारी मिल गई है. रामपुर विधायक और पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर ने भी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अब देखना ये होगा कि पुलिस कब इन अवैध शराब बनाने वालों पर कार्रवाई करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details