छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: एक करोड़ 35 लाख की लागत से बन रहा फायर स्टेशन, ऐसी होगी क्षमता - छत्तीसगढ़ न्यूज

फायर स्टेशन क्षेत्र में एक प्रशासनिक भवन, एक हॉर्स टावर और 62 हजार 500 लीटर की क्षमता का अंडरग्राउंड टैंक बनाया जा रहा है. इसके साथ ही दमकल वाहनों के अलावा उनमें पानी भरने की सुविधा समेत मेंटेनेंस की भी व्यवस्था रहेगी.

35 लाख की लागत से बन रहा फायर स्टेशन

By

Published : Jun 2, 2019, 12:28 PM IST

Updated : Jun 2, 2019, 1:11 PM IST

कोरबा: शासन ने नगर निगम के अंतर्गत आने वाले फायर सर्विस को अब होमगार्ड के जिम्मे सौंप दिया है. होमगार्ड द्वारा छत्तीसगढ़ अग्निशमन आपातकालीन सेवाएं चलाते हुए फायर सर्विस संभाला जा रहा है, जिसके लिए होमगार्ड लाइन में लोक निर्माण विभाग द्वारा एक करोड़ 35 लाख की लागत से फायर स्टेशन का निर्माण कराया जा रहा है.

35 लाख की लागत से बन रहा फायर स्टेशन

फायर स्टेशन क्षेत्र में एक प्रशासनिक भवन, एक हॉर्स टावर और 62 हजार 500 लीटर की क्षमता का अंडरग्राउंड टैंक बनाया जा रहा है. इसके साथ ही दमकल वाहनों के अलावा उनमें पानी भरने की सुविधा समेत मेंटेनेंस की भी व्यवस्था रहेगी.

2019 तक पूर्ण होने का रखा गया है लक्ष्य
ब्लॉक मुख्यालय में एक-एक फायर ब्रिगेड की सुविधा शुरू करने की भी तैयारी है, जिसके बाद ग्रामीण अंचल में मकान-दुकान में आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम जल्द ही मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट जाएगी. फायर स्टेशन का कार्य दिसंबर 2019 तक पूर्ण होने का लक्ष्य रखा गया है. इसके बाद नई मशीनों की खरीदी की जाएगी.

होमगार्ड के प्रशिक्षित जवानों की टीम रहेगी मौजूद
होमगार्ड कमांडेंट अशोक शर्मा ने बताया कि दमकल वाहनों की संख्या बढ़ने से उन्हें ब्लॉक लेवल पर भेजते हुए आस-पास के थाना चौकी में खड़ा कराया जाएगा, जहां होमगार्ड के प्रशिक्षित जवानों की टीम रहेगी.

ट्रेनिंग देकर आपातकालीन सेवा के लिए किया जाएगा तैयार
अशोक शर्मा ने यह भी बताया कि फायर स्टेशन में होमगार्ड के अन्य प्रशिक्षित जवानों को भी ट्रेनिंग देकर उन्हें आपातकालीन सेवा के लिए तैयार किया जाएगा. बारी-बारी से उनकी ड्यूटी लगाई जाएगी. फायर स्टेशन में हाईटेक दमकल और अन्य आधुनिक मशीनों की सुविधा रहेगी. उन्होंने बताया कि सुविधाओं के विस्तार के बाद करीब 10 से अधिक प्रशिक्षित कर्मचारियों की जरूरत होगी.

Last Updated : Jun 2, 2019, 1:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details