छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कटघोरा बना कोरोना HOT SPOT, मैय्यत में शामिल 2 लोगों पर FIR दर्ज - corona

मैय्यत में शामिल होने पहुंचे जांजगीर के 2 लोगों पर नैला पुलिस चौकी में FIR दर्ज की गई है. इन पर आरोप है कि यह लोग लॉकडॉउन के दौरान कोरोना हॉटस्पॉट क्षेत्र कटघोरा गए थे.

मैय्यत में शामिल होम पर 2 पर FIR
मैय्यत में शामिल होम पर 2 पर FIR

By

Published : Apr 11, 2020, 12:36 AM IST

Updated : Apr 11, 2020, 10:08 AM IST

कोरबा: कटघोरा में जमातियों के साथ एक मैय्यत में शामिल होने पहुंचे जांजगीर के 2 लोगों पर नैला पुलिस चौकी में FIR दर्ज की गई है. जिन पर आरोप है कि यह लोग लॉकडॉन के दौरान कोरोना हॉट स्पॉट क्षेत्र कटघोरा गए थे, जिससे कि स्थानीय लोगों में संक्रमण का खतरा उत्पन्न हो गया है.

लॉकडाउन के बावजूद जांजगीर से यह लोग कटघोरा पहुंचे थे, आरोपियों ने पहले सिर्फ 2 लोगों का मैय्यत में शामिल होने की झूठी जानकारी दी थी. जांच में पता चला कि जांजगीर के कुल 4 लोग कटघोरा में आयोजित एक मैय्यत में शामिल होने पहुंचे. ETV भारत ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया था. जिससें कटघोरा हॉट-स्पॉट बन चुका है. मैय्यत आयोजन के अलावा कटघोरा के हॉट स्पॉट बनने के और भी कई कारण हैं.

जांजगीर नैला के 600 परिवार होम आइसोलेट पर

मैय्यत में शामिल होने वाले व्यक्ति के परिवारों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. जबकि जांजगीर में नैला के 600 परिवार को भी होम आइसोलेट किया गया है.

Last Updated : Apr 11, 2020, 10:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details