कोरबा: तबलीगी जमात के 16 लोगों की मस्जिद में ठहरने की जानकारी छिपाने के आरोप में कटघोरा ने पुरानी मस्जिद के प्रबंधन समिति पर FIR दर्ज किया है. प्रबंधन समिति पर आरोप है कि उन्होंने तबलीगी जमात के लोगों को न सिर्फ पनाह दी, बल्कि इन्हें सार्वजनिक कार्यक्रम करने की भी अनुमति दी. जिससे कई लोग कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं. 8 मरीजों का इलाज चल रहा है, जो यहीं से संक्रमित हैं.
कटघोरा पुलिस के मुताबिक तफ्तीश के दौरान पाया गया कि कामठी महाराष्ट्र के मुस्लिम समाज के 16 जमाती कटघोरा के जामा मस्जिद में ठहरे थे. सभी जमातियों ने 20 मार्च को जुराली के मस्जिद में भी भीड़ में जाकर नमाज अदा की. इतना ही नहीं दावत में भी शरीक हुए थे.
सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं रखा गया ख्याल
साथ ही जिला में धारा 144 भी लागू की गई थी. इसके बाद भी धार्मिक कार्यक्रम में सभी शामिल हुए. जिससे कि दूसरों में भी संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. साथ ही महामारी के बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखा गया.
धारा 144 का अवहेलना
इस तरह सभी ने लापरहावी से धारा 144 का उल्लंघन किया है, जिस पर आरोपियों के खिलाफ महामारी अधिनियम की धारा अपराध दर्ज कर लिया गया है. इस अपराध में शासन की ओर से टीआई कटघोरा रघुनंदन शर्मा प्रार्थी हैं. इसमें कटघोरा के प्रमुख कांग्रेसी नेता शेख इस्तियाक का नाम भी शामिल है.