कोरबा: कोरोना वायरस का खतरा लगातार लोगों के सिर पर मंडरा रहा है. कोरोना के संक्रमितों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है, बावजूद इसके लोग मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे है. बता दें, कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने विदेशों से आए लोगों को पहले आइसोलेट करने का निर्देश दिया है, लेकिन यहां दो युवको की ओर से आदेश का उल्लंघन किया गया ये दोनों युवक विदेश से लौटे थे और बेहिचक सड़क पर घूमते पाए गए, जिसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
कोरबा में एक ओर जहां 2 हजार से अधिक लोगों को होम आइसोलेट किये जाने के साथ ही कुछ को क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया है, तो वहीं दूसरी ओर कोरोना वायरस के दो मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन की ओर से पूरी एहतियात बरती जा रही है. पुलिस होम आइसोलेट किए गए लोगों पर खास निगरानी रख रही है. कुछ लोग ऐसे हैं जो विदेश भ्रमण के बाद घर वापस लौटे हैं, उनकी ओर से इस आग्रह को दरकिनार कर आदेश की अवहेलना की जा रही है.
विदेश से लौटे थे दोनों युवक
पुलिस ने जिसके खिलाफ मामला दर्ज किया है वे टीपी नगर के लालूराम कॉलोनी निवासी वरुण लांबा है जो कि इंडोनेशिया भ्रमण के बाद 8 मार्च को कोरबा लौटे. इसके अलावा सीएसईबी कॉलोनी कोरबा के पूर्व निवासी किशोर महंत जॉर्जिया की यात्रा कर 17 मार्च को कोरबा लौटे. दोनों ही युवकों को होम आइसोलेट कर बाहर नहीं निकलने को कहा गया था, बावजूद इसके वे घर से बाहर निकलकर घूमते पाए गए, जिसके बाद पुलिस को इनके खिलाफ मामला दर्ज करना पड़ा.