छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मानिकपुर कोयला खदान के डंपिंग में भीषण आग - कोयला खदानों में आग

कोरबा के मानिकपुर ओपन कास्ट कोल माइंस में लगी आग बड़े क्षेत्र में फैल गई है. अब तक प्रशासन ने आग बुझाने को लेकर कोई संज्ञान नहीं लिया है.

Fierce fire in dumping of Manikpur coal mine in korba
मानिकपुर कोयला खदान के डंपिंग में लगी भीषण आग

By

Published : Apr 6, 2021, 1:19 PM IST

कोरबा: शहर से लगे मानिकपुर ओपन कास्ट कोल माइन्स से निकलने वाले मिट्टी से बने मानव निर्मित टीले पर भीषण आग लग गई. इन टीलों पर हर साल वृक्षारोपण का काम किया जाता है. जिससे पेड़-पौधों को भी बड़े पैमाने पर नुकसान की आशंका बनी हुई है. स्थानीय लोगों की मानें तो सोमवार को देर शाम लगी इस आग की सूचना अफसरों तक पहुंचाई गई है. बावजूद इसके अब तक आग को बुझाने के प्रयास शुरू नहीं हो सका है.

कोयला खदान के डंपिंग में आग

बस्ती के लोग आग बुझाने की कर रहे कोशिश
मानिकपुर खदान के मिट्टी डंपिंग से बने टीले जिसमें SECL प्रबंधन की तरफ से हर साल वृक्षारोपण किया जाता रहा है. जहां सोमवार की शाम अचानक आग लगी है.
यह आग फैलकर खदान से लगे इमलीडुग्गु बस्ती के नजदीक पहुँच गयी है. बस्ती के लोग इस आग पर काबू पाने के प्रयास मे लगे है लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली है.
प्रशासन को भी आग की सूचना दे दी गई है. हालांकि इस आग से अब तक किसी तरह के जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. लेकिन जल्द ही यदि इस आग को काबू में नहीं किया गया तो खतरा बढ़ सकता है.

मानिकपुर कोयला खदान के डंपिंग में आग

धमतरी: केरेगांव के जंगल में लगी भीषण आग

असामाजिक तत्वों ने लगाई आग
अमूमन डंपिंग यार्ड में असामाजिक तत्वों का डेरा रहता है. आशंका जताई जा रही है कि आग उन्हीं ने लगाई है. जो कि बढ़ते-बढ़ते बड़े क्षेत्र में फैल गई है. गर्मी का मौसम शुरू होते ही दावानल की घटनाएं कोरबा जिले में लगातार सामने आ रही है. जिस पर काबू पाना स्थानीय प्रशासन के साथ ही वन विभाग के लिए किसी चुनौती की तरह है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details