छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: बेमौसम बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता, धान खरीदी हो रही है प्रभावित

बार-बार मौसम बिगड़ने और बारिश होने से धान खरीदी केंद्रों में जमीन गीली होने के कारण धान का तौल करने में समिति प्रबंधकों और हमालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. किसान भी अपना धान, केंद्रों में लाने में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं.

Farmers not bringing their paddy to paddy centers due to unseasonal rains
खरीदी केंद्रों में धान नहीं ला रहे किसान

By

Published : Jan 3, 2020, 6:47 PM IST

Updated : Jan 3, 2020, 10:42 PM IST

कोरबा:बीते 10 दिनों में मौसम में दो बार बदलाव होने से हुई बारिश से धान भीग रहे हैं. पर्याप्त संसाधन नहीं होने से धान तो भीग ही रहे हैं. साथा ही कुछ समितियों में जहां चबूतरे हैं वहां की स्थिति कुछ ठीक है, लेकिन जहां चबूतरे नहीं है वहां तिरपाल का ही सहारा है. इन सबके अलावा और कई समस्या समिति प्रबंधकों और हमालों के सामने आई हैं.

खरीदी केंद्रों में धान नहीं ला रहे किसान

बेमौसम बारिश से जमीन गीली होने के कारण धान का ढेर बनाने में नमी आने और बारदाने के गीले होने की भी संभावना है. कटघोरा धान खरीदी केंद्र में भी बारिश की वजह से धान खरीदी में लगे मजदूर भी अलाव जलाकर ठंड से बच रहे हैं.

Last Updated : Jan 3, 2020, 10:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details