छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबाः गुरसियां में महिला के नाम से फर्जी वोटिंग, मतदान केंद्र में मचा हड़कंप - पंचायत चुनाव न्यूज छत्तीसगढ़

कोरबा के पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड में दूसरे चरण के त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान फर्जी वोटिंग का मामला सामने आया है, जिसके बाद मतदान केंद्र में हड़कंप मच गया.

fake voting case in panchayat election
गुरसियां में महिला के नाम से फर्जी वोटिंग

By

Published : Jan 31, 2020, 4:27 PM IST

Updated : Jan 31, 2020, 8:09 PM IST

कोरबाः जिले में दूसरे चरण के त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड में फर्जी वोटिंग का मामला सामने आया है, जिसके बाद मतदान केंद्र में हड़कंप मच गया है. माध्यमिकशाला गुरसियां में बनाए गए मतदान केंद्र में वार्ड क्रमांक 9 की निवासी बसंत बाई के नाम पर किसी और के फर्जी मतदान करने का मामला सामने आया है. बसंत बाई जब कतार में लगकर मतदान करने पहुंची तब पीठासीन अधिकारी ने उन्हें बताया कि वह मतदान कर चुकी है. इतना सुनते ही बसंत बाई के कान खड़े हो गए.

गुरसियां में महिला के नाम से फर्जी वोटिंग
अपने मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित होने पर बसंत बाई ने पीठासीन अधिकारी से मिन्नत करते हुए कहा कि, 'मैंने अभी तक वोट डाला ही नहीं है. उसने बिना स्याही लगी उंगली भी दिखाई लेकिन पीठासीन अधिकारी सुनने को तैयार नहीं थे'.

फर्जी वोटिंग का मामला

अधिकारी के अनुसार बसंत बाई के नाम पर वोट डाला जा चुका था और दस्तावेजों में हस्ताक्षर भी हुआ था. ऐसी परिस्थितियों में अन्य मतदाताओं में भीआक्रोश फैल गया है. सवाल यह भी है कि बसंत बाई के नाम पर वोट किसने डाला और पीठासीन अधिकारी से कहां चूक हुई, फिलहाल बसंत बाई को मतदान केंद्र के बाहर ही रुकने को कहा गया है. अधिकारी इस मामले का निराकरण शाम 5 बजे के बाद करने की बात कह रहे हैं.

एसडीएम को दी गई सूचना
इस मामले की सूचना पोड़ी उपरोड़ा के एसडीएम अरुण खलखो को दी गई. जिसपर कलेक्टर ने सेक्टर अधिकारी को मामले के निराकरण के करने का फौरन निर्देश दिया. फिलहाल बसंत बाई वोट नहीं डाल पाई है और चिंतित है.

Last Updated : Jan 31, 2020, 8:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details