कोरबा: कटघोरा वन मंडल में इन दिनों हाथियों के दल से ग्रामीणों में दहशत है. कटघोरा के केंदई वन परिक्षेत्र में 24 हाथी खुलेआम घूम रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से हाथियों ने यहां लगातार किसानों की फसल बर्बाद कर रखी है.
वन विभाग के पास इनकी लोकेशन ट्रेस करने के अलावा समाधान का दूसरा कोई भी विकल्प मौजूद नहीं है.
कोरबा सर्किल में महिनों से हथियों का डेरा
कुछ दिन पहले ही इस क्षेत्र में हाथियों के दल को सड़क पास करते हुए देखा गया था, तभी से हाथी कटघोर वन मंडल के विभिन्न क्षेत्रों में घूम रहे हैं. हाथी रोज धान की फसल को चौपट करने के बाद जंगल में वापस चले जाते हैं. कई बार तो ये हाथी गांव में भी घुस चुके हैं.