कोरबा: बीते कुछ समय से कोरबा जिले का कटघोरा मंडल जंगली हाथियों की मौजूदगी का हॉटस्पॉट बना हुआ है. वर्तमान में यहां 45 साथियों का एक दल लगातार घूम रहा है. गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात को नेशनल हाइवे 130 पर हाथियों का यह दल सड़क पार कर रहा था. जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए.
केंदई वन परिक्षेत्र में जमे हुए हैं हाथी:कटघोरा-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग 130 पर 45 हाथियों का दल पहुंच गया. कटघोरा वनमंडल के केंदई वन परिक्षेत्र के चोड़धवा गांव के पास हाथियों का दल देर रात सड़क पार करते देखा गया. इस दौरान जिसने में ये मंजर देखा उनकी सांसे थमी की थमी रह गई. हाइवे में गाड़ियां जहां थी वहां रुक गई. दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई. कटघोरा से अंबिकापुर तक जाने वाले नेशनल हाईवे में हाथियों की मौजूदगी के कारण रोड के दोनों तरफ ट्रैफिक कुछ देर के लिए जाम हो गया.
दल में कई बच्चे भी शामिल: इस बात की जानकारी जैसे ही कटघोरा वन मंडल को हुई, रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और हाथियों को जंगल की तरफ ले जाने की कोशिश करने लगी. शुक्रवार की सुबह तक हाथी हाइवे के आसपास ही घूमते रहे. जिससे नेशनल हाइवे के आसपास गुजरने वाले लोग काफी घबरा रहे हैं. वन विभाग के अनुसार इनकी संख्या 45 है. यह सभी पास के जंगल में डेरा डाले हुए हैं. जिससे गांव वाले भी डरे हुए हैं. इस दल में कई बेबी एलिफेंट भी है. जिसके कारण हाथी कुछ ज्यादा आक्रामक भी हैं.
राहगीर हुए परेशान लेकिन कोई हताहत नहीं : हाइवे पर हाथियों के आने के बाद लोगों में अफरा तफरी जरूर मची. सड़क से गुजरने वाले आगे परेशान भी हुए, लेकिन हाथियों ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. वन विभाग की टीम इनकी निगरानी कर रही है.कटघोरा वन मंडल में हाथियों के हमले से कुछ लोगों की मौतें भी हुई है. इस क्षेत्र में एक लोनार हाथी भी घूम रहा है. जो की दल से अलग है.