छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

VIDEO: झुंड से बिछड़कर दलदल में फंसा हाथी, रेस्क्यू आपरेशन जारी

केंदई वन परिक्षेत्र के कुल्हरिया गांव के एक दलदलनुमा खेत में गुरुवार शाम से ही परिवार से बिछड़कर एक हाथी फंसा हुआ है. जल संसाधन और केंदई वन परिक्षेत्र के अधिकारी किचड़ हटाकर हाथी को निकालने का प्रयास कर रहे हैं.

दलदल में फंसा हाथी
दलदल में फंसा हाथी

By

Published : Dec 27, 2019, 1:40 PM IST

Updated : Dec 27, 2019, 1:53 PM IST

कोरबा:केंदई वन परिक्षेत्र के कुल्हरिया गांव के एक दलदलनुमा खेत में गुरुवार शाम से ही परिवार से बिछड़कर एक हाथी फंसा हुआ है. दलदल में फंसे हाथी को निकालने के लिए वन विभाग पिछले कई घंटों से जद्दोजहद कर रहा है.

दलदल में फंसा हाथी

जल संसाधन और केंदई वन परिक्षेत्र के अधिकारी हाथी को बाहर निकालने के लिए हाथी पर कीचड़ के छींटे मार रहे हैं, लेकिन दलदल नुमा खेत में हाथी ऐसे फंस गया है कि जेसीबी मशीन भी हाथी को खींचने में नाकामयाब साबित हो रही है.

दलदल में फंसा हाथी

कई घंटों से दलदल में फंसा है हाथी
बताया जा रहा है कि दलदल खेत में जेसीबी भी नहीं पहुंच पा रही, इसलिए ग्रामीण और अधिकारी हाथी को बाहर निकालने के लिए हाथ से कीचड़ हटाने के काम में जुटे हुए हैं. क्षेत्र के ग्रामीण भी इसमें लगातार मदद कर रहे हैं. पिछले कई घंटों से दलदल में फंसने से हाथी की हालत खराब होती जा रही है.

दलदल में फंसा हाथी

वन कर्मी हाथ से हटा रहे कीचड़
बता दें कि जेसीबी से हाथी को बाहर निकलने की कोशिश की गई, लेकिन निकालने में लगे दो जेसीबी मशीन भी दलदल में फंस गई है. साथ ही कल शाम ढलते ही फंसे हुए हाथी के आस-पास पूरा समूह मंडराने लगा. इस वजह से रेस्क्यू बंद करना पड़ा. फिलहाल आज इलाके के लोग और वन कर्मी दलदल में उतरकर हाथ से हाथी के आस-पास का कीचड़ हटाकर बाहर निकालने की कवायद जारी है.

Last Updated : Dec 27, 2019, 1:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details